कियारा आडवाणी नहीं बल्कि इस बंगाली एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कियारा आडवाणी नहीं बल्कि इस बंगाली एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो हुआ वायरल

बीते कुछ दिनों से सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के बीच ब्रेकअप की खबरें आग की तरह

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्मों के लिए नहीं बल्कि
अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। बीते कुछ दिनों से सिद्धार्थ और
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के बीच ब्रेकअप की खबरें आग की तरह फैली हुई हैं। जिसने
दोनों के फैंस को काफी दुखी किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो काफी
तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्धार्थ कियारा की जगह किसी और एक्ट्रेस
के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

1651906231 245889691 971995463379851 5579840571625654902 n

इस वायरल वीडियो में सिद्धार्थ जिस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिख रहे है वो
और कोई नहीं बल्कि मशहूर बंगाली टीवी एक्ट्रेस ट्रिना साहा है। वीडियो में सिद्धार्थ
अपनी फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग
इश्क वाला लवको ट्रिना के साथ रिक्रिएट
करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को बंगाली एक्ट्रेस ट्रीना ने अपने इंस्टाग्राम पर
शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए ट्रीना ने कैप्शन में लिखा
, ‘इश्क वाला लवसिद्धार्थ मल्होत्रा।

1651906743 279395158 166466292437351 1262835754855717636 n

दोनों का यह रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस
वीडियो में दोनों की रोमाटिंक केमिस्ट्री फैंस को भी काफी पसंद आ रही है। वीडियो
में जहां ट्रीना अपने बंगाली लुक में दिख रही हैं। तो वहीं सिद्धार्थ व्हाइट टीशर्ट
और व्हाइट जींस के साथ पिंक कलर की प्रिंटेड शेर्ट में काफी हैंडसम लग रहे है।

बता दें कि हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी में सिद्धार्थ
और कियारा दोनों शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों को एक ही जगह देखने के बाद
इनके फैंस काफी खुश हो गए थे और फिर से दोनों के साथ आने की उम्मीद कर रहे थे।
लेकिन एक्टर के बंगाली एक्ट्रेस के साथ इस रोमांटिक केमिस्ट्री को देखकर फैंस की
सारी उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है।

1651906257 233852084 2586921361609797 3774226579151104267 n

वर्कफ्रेंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द रोहित शेट्टी की पहली बेव
सीरीज
इंडियन पुलिस फोर्ससे डिजिटल डेब्यू कर रहे
हैं। इसमें वह एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा वह
मिशन मजनू‘, ‘थैंक गॉड‘, ‘योद्धाऔर भारतीय वायु सेनामें भी नजर आने वाले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।