बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने सलमान खान को बताया 'महापुरुष', कहा - उनके पैर छूना चाहूंगा ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने सलमान खान को बताया ‘महापुरुष’, कहा – उनके पैर छूना चाहूंगा !

बिग बॉस का सीजन 13 शुरू हो गया है और विवादों के लिए मशहूर इस रियलिटी टीवी शो

बिग बॉस का सीजन 13 शुरू हो गया है और विवादों के लिए मशहूर इस रियलिटी टीवी शो के कंटेस्टेंट्स अपनी अपनी चालों के जरिये घर में खुद को बनाये रखने की होड़ में एक दुसरे को टक्कर दे रहे है। वहीं इन्ही सब के बीच शो के एक कन्टेंस्टन्ट ने बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को महापुरुष कहा है। 
1570092415 01
स्क्रिप्ट राइटर सिद्धार्थ डे (35) ने सलमान खान को महापुरुष कहा है। सिद्धार्थ रियालिटी शो और अवॉर्ड कार्यक्रमों के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं। हालांकि इस बार वे खुद ही एक रियालिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के प्रतिभागी हैं। 
1570092425 05
सिद्धार्थ ने से कहा, ‘बीते कुछ सालों में मैंने सलमान सर और शाहरुख सर के सभी वर्ल्ड टूर के लिए स्क्रिप्ट लिखी है और ‘झलक दिखला जा’ ‘इंडियन आइडल’ ‘सा रे गा मा पा चैलेंज’ ‘डांस इंडिया डांस’ जैसे शो के कई सीजन की भी स्क्रिप्टिग की है। दरअसल बीते 15 सालों में मैंने सलमान सर और शाहरुख सर के साथ 6 वर्ल्ड टूर किए हैं। मैं अक्षय सर के साथ भी काम कर चुका हूं। मैंने अवॉर्ड कार्यक्रम के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी है।’
1570092439 04
इन सालों में उन पर सलमान का अच्छा प्रभाव पड़ा है। इस बारे में सिद्धार्थ ने कहा, ‘सलमान सर बहुत ही अच्छे इंसान हैं, वह महापुरुष हैं।’ इसके साथ ही सिद्धार्थ ने आगे कहा, ‘उनका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार है और उन्हें मेरी टांग खींचना बहुत पसंद है।’
1570092447 03
सिद्धार्थ ने आगे कहा,’मुझे उम्मीद है कि ‘बिगबॉस’ का मेरा अनुभव अच्छा रहेगा। मैं वहां उनके पैर छूना चाहूंगा। हालांकि इसके साथ ही मुझे अन्य प्रतिभागियों का भी ख्याल रखना होगा कि कहीं वे ऐसा न समझ बैठे कि मुझे लेकर उनके साथ पक्षपात हो रहा है, क्योंकि मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं।’
1570092452 06
उन्होंने बिना हिचकिचाहट के बताया कि इस शो को हां बोलने के पीछे सलमान मुख्य वजह थे। उन्होंने कहा, ‘इस शो को हां कहने के पीछे प्रमुख वजहों में से एक सलमान सर भी थे। मैं उनसे ‘बिगबॉस’ के स्टेज पर मुखातिब होना चाहता था, और आखिरकार ऐसा करने का मुझे मौका मिल ही गया।’
1570092464 02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।