सिद्धांत चतुर्वेदी लेना चाहते है बॉलीवुड से रिटायरमेंट, आलिया, कैटरीना और दीपिका बने वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धांत चतुर्वेदी लेना चाहते है बॉलीवुड से रिटायरमेंट, आलिया, कैटरीना और दीपिका बने वजह?

सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘फोन भूत’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है लेकिन अब खबर आ रही है

सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड में बड़ा नाम बनते जा रहे है। एक्टर जिन भी प्रोजेक्ट्स में नज़र आते है वो सुपरहिट हो जाते है। हाल ही में सिद्धांत को दीपिका और अनन्या के साथ रोमांस करते देखा गया था। वही अब एक्टर जल्द ही स्क्रीन पर कैटरीना कैफ के साथ नज़र आने वाले है। 
1665488557 147419
सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘फोन भूत’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है लेकिन अब खबर आ रही है कि सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड से रिटायरमेंट लेने का मन बना रहे है। ऐसा हमारा नही बल्कि खुद सिद्धांत चतुर्वेदी का कहना है। 
1665488568 887038 katrinakaif sidhantchaturvedi horrorcomedy
दरअसल, अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, सिद्धांत ने 3 ए-लिस्टर एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ काम करने के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। 
1665488577 d3e107e24339b1c3415ff1cd99e116b7
आपको बता दे, एक्टर ने अपनी पहली फिल्म ‘गली बॉय’ में आलिया भट्ट के साथ काम किया था। वहीं ‘गहराइयां’ में सिद्धांत दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे और अब वो ‘फोन भूत’ में कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देने वाले है। 
1665488590 gehraiyaan 1200
इसी बीच ये पूछे जाने पर, कि 3 ए-लिस्टर्स एक्ट्रेसेस के साथ काम करने के बाद, वो कैसा महसूस करते हैं? तो इस पर सिद्धांत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे आलिया, दीपिका और कैटरीना के साथ काम करने के बाद, रिटायर हो जाना चाहिए। ये मॉर्डन टाइम में सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से 3 हैं और उन तीनो के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।