फिर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्पॉट हुई अमिताभ की नातिन, कार की बैकसीट पर नव्या ने कपड़े से किया फेस कवर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्पॉट हुई अमिताभ की नातिन, कार की बैकसीट पर नव्या ने कपड़े से किया फेस कवर

गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के बीच अफेयर की

गली बॉय फेम एक्टर
सिद्धांत चतुर्वेदी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के बीच अफेयर की
खबरें इन दिनों काफी चर्चा में है। सिद्धांत और नव्या दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ
स्पॉट किए जाते हैं लेकिन अभी तक दोनों ने में से किसी ने भी अपने रिलेशन को लेकर
कुछ नहीं कहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सिद्धांत और नव्या का एक वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने दोनों के रिश्तों की पोल एक बार फिर खोल दी है।

1657446168 273012387 5113010428722739 7151181796228304160 n

दरअसल, एक बार फिर
सिद्धांत और नव्या दोनों साथ स्पॉट किए गए है। मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक
सिद्धांत चतुर्वेदी बांद्रा में एक प्रोड्यूसर
से मिलने उनके ऑफिस गए थे। पैपराजी हमेशा की तरह उन्हें फॉलो करने लगे। अचानक
सिद्धांत की कार ऑफिस के बाहर रुकी। तभी फोटोग्राफर्स ने देखा कि कार की बैक सीट
पर कोई और भी बैठा है।

जब कैमरे से फोकस किया गया तो बैक सीट पर बैठा शख्स चेहरा छिपाता नजर आया। मगर,
जैसे की कैमरा पर्सन ने एक के बाद एक तस्वीरें
क्लिक करनी शुरू कीं और कार के शीशे पर फ्लैश लाइट पड़ी तो सारी सच्चाईं साफ हो
गई। पता चला कि कार की सीट पर कोई अजनबी शख्स नहीं
, बल्कि बिग बी की नातिन नव्या नवेली बैठी हैं।

1657446182 275048486 535666767783214 3781441334498973506 n

हालांकि पैपराजी
नव्या की ऑफिशियल फोटो क्लिक कर पाते उससे पहले ही नव्या एक कपड़े से अपना फेस कवर
कर लेती है जिस वजह से पैपराजी उनकी कोई साफ तस्वीर क्लिक नहीं कर पाते हैं। जैसे
ही सिद्धांत कार में बैठते है वैसे ही कार तेजी से आगे बढ़ जाती है। इससे पहले भी
कई मौके पर दोनों को साथ में देखा गया है लेकिन दोनों कभी खुलकर दुनिया के सामने
नहीं आते है।

बता दें कि इससे
पहले
दोनों करण जौहर की बर्थडे
पार्टी में भी साथ नजर आए थे। हालांकि उस समय भी पैपराजी की मौजूदगी  को देखते हुए दोनों ने आगे पीछे होकर पार्टी
में एंट्री ली थी। वहीं दोनों इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि लोगों की नजरों से
कैसे बचा जाए। इन दिनों सिद्धांत और नव्या इशारों-इशारों में सोशल मीडिया पर बातें
भी करने लगे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।