ईशान खट्टर ने सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा को किया टीज, इशारों में चल रही थी कपल की बातचीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईशान खट्टर ने सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा को किया टीज, इशारों में चल रही थी कपल की बातचीत

सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा के अफेयर की खबरें अक्सर आती रहती हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या

फिल्म ‘गली बॉय’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। सिद्धांत की एक्टिंग फैंस के दिलों को छूकर जाती है और यही वजह है कि इतनी कम फिल्मों के बाद एक्टर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

1655024868 273348714 903095800365167 1335208181285181174 n

सिद्धांत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। पिछले कुछ वक्त से सिद्धांथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की अफेयर की खबरें जोरों पर हैं। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा है।

1655024704 233673259 898198597709677 7931674608673054821 n

भले ही दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी हो लेकिन दोनों का सोशल मीडिया अकाउंट तो कुछ और ही कहता है। इन दोनों का लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट फिर से इस बात की गवाही दे रहा है कि दोनों के बीच जरुर कुछ तो चल रहा है। जिसे वो दुनिया की नजरों से छुपाकर रखना चाहते हैं।

दरअसल, नव्या नवेली नंदा  ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपने दोनों हाथ में नूडल्स के डिब्बे पकड़े दिखाई दे रही हैं। इसे शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा, “आज कुछ नूडल्स बनाए।” इतना ही नहीं फोटो में  उनके बैकग्राउंड में ढेरों नूडल्स के डिब्बे भी नजर आ रहे हैं।

1655024885 286822302 2932917700351522 5611932120307198105 n

तो वहीं दूसरी तरफ गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत ने भी अपने इंस्टग्राम एक पोस्ट शेयर किया है। अभिनेता की इस पोस्ट ने एक बार फिर दोनों के रिलेशन की खबरों को हवा देने का काम किया है। खासतौर पर एक्टर के कैप्शन ने तो नव्या और उनके रिलेशनशिप की खबरों पर जैसे मुहर लगाने का काम किया है।

1655024961 278472008 508131817694388 1736777545364091821 n

एक्टर की पोस्ट की बात करें तो सिद्धांत ने एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शूटिंग के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं। अपनी इस लेटेस्ट पोस्ट पर एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘उसके नूडल्स।’ नव्या और सिद्धांत की इस इशारों-इशारों में चल रही बातचीत को देखकर हर कोई एक्टर की पोस्ट पर कॉमेंट कर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे है।

1655024910 screenshot 1

1655024916 screenshot 2

आखिर एक्टर किसके नूडल्स की बात कर रहे है ये जानने के लिए फैंस ही बल्कि सेलेब्स भी बेकरार है। सिद्धांत चतुर्वेदी की पोस्ट पर फिल्म फोनभूत में उनके को-स्टार ईशान खट्टर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये मिस्ट्री वुमन कौन है।’ इस कमेंट पर फैंस ने रिप्लाई करते हुए नव्या नवेली नंदा का नाम लिखा है।

1655024978 273594997 1188101301723338 2730802222011756776 n

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सिद्धांत चतुर्वेदी को आखिरी बार फिल्म गहराइयां में देखा गया था। अब जल्द ही कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ ‘फोन भूत’, अनन्या पांडे के साथ ‘खो गए हम कहां’  में सिद्धांत लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।