कन्फर्म : दीपिका - अनन्या के बाद इस हॉट बॉलीवुड सुंदरी के साथ काम करेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कन्फर्म : दीपिका – अनन्या के बाद इस हॉट बॉलीवुड सुंदरी के साथ काम करेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी

फिल्म गली बॉय में निभाए रैपर एम सी शेर के किरदार ने सिद्धांत चतुर्वेदी को काफी फेम दिलाया

बॉलीवुड सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों इंडस्ट्री के डिमांडिंग नए चेहरों में एक है और बड़े – बड़े अपने फिल्म प्रोजेक्ट में उन्हें कास्ट करना चाहते है।  फिल्म गली बॉय में निभाए रैपर एम सी शेर के किरदार ने सिद्धांत को काफी फेम दिलाया है। हाल ही में खबर आयी थी कि सिद्धांत जल्द दीपिका के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे और अब चर्चा है की सिद्धांत एक और नामी अभिनेत्री के साथ नजर आने वाले है। 
1577260029 72999354 2543946395682310 6798588244763504552 n
आजकल दर्शक भी चाहते है कि उन्हें परदे पर उन्हें नयी जोड़ियां देखने को मिले और फिल्मकार भी इस नब्ज को अच्छी तरह पहचान रहे है। सिद्धांत चतुर्वेदी में निर्माता – निर्देशक अच्छी संभावना देख रहे है और यही वजह है उन्हें बड़े मौके मिल रहे है। 
1577260041 73480728 161161031759201 3021673983691606371 n
ताजा खबर के अनुसार सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द कटरीना कैफ का नाम भी जुड़ गया है।  बताया जा रहा है कि इस बिग बजट फिल्म में ‘धड़क’ स्टार ईशान खट्टर होंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर किसी कलाकार ने कोई खुलासा नहीं किया था पर अब सिद्धांत ने इस प्रोजेक्ट को कन्फर्म किया है। 
1577260052 ezgif.com webp to jpg
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धांत चतुर्वेदी ने बताया कि वो जल्द एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ काम करने वाले है। अभी इस फिल्म का नाम और अन्य कलाकारों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है पर सिद्धांत ने इतना जरूर कहा कि ये फिल्म अगले साल के अंत तक रिलीज़ हो सकती है। 
1577260060 79827172 766614820474250 5246780701531267949 n
हाल ही में सिद्धांत  हिट वेब सीरीज ‘इनसाइड एज 2’ में क्रिकटर की भूमिका में नजर आये थे।  हाल ही में सिद्धांत ने  ‘बंटी और बबली 2’  की शूटिंग भी शुरू कर दी है।  इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री शरवरी लीड रोल में नजर आएंगी। 
1577260068 1
सिद्धांत चतुर्वेदी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने जा रही एक और फिल्म में नजर आएंगे।  इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा करेंगे।  फिल्म में सिद्धांत के अपोजिट  दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी। 
1577260074 ezgif.com webp to jpg (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।