श्वेता तिवारी की बेटी हैं उनसे भी ज्यादा खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्वेता तिवारी की बेटी हैं उनसे भी ज्यादा खूबसूरत

NULL

टीवी की मशहूर आदाकारा में सीरियल कसौटी जिन्दगी की में अपना जबरदस्त अभिनय देने वाली और बिग बॉस की विजेता रही श्वेता तिवारी तो आप सभी को अच्छे से याद होंगी। आपको बता दें कि टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर श्वेता तिवारी जितनी खूबसूरत हैं उससे कई ज्यादा खूबसरत उनकी बेटी पलक है।

4 5

यह वक्त स्टार किड्स का है इसके चलते कई स्टार किड्स अब अपने स्टार पेरेंट्स से भी ज्यादा मशहूर हो चुके हैं। इसी लिस्ट में श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी पलक का नाम भी शुमार हो गया है।

2 9

चर्चा में तो सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी हैं कहा जा रहा है कि सैफ की बेटी बॉलीवुड में डेब्यूट करने जा रही हैं। वहीं ऐसे ही कुछ किड स्टार में श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी आती है। जहां पर बेसब्री से उनके फैंस उनके स्क्रीन पर आने का इंतजार कर रहे हैं। श्वेता की बेटी पलक को फोटो ख्ंिाचवाने का बहुत शौक है।

3 6

पलक सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं वह रोजना नई-नई तस्वीरेंं अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट  करती रहती हैं। इसके चलते अब उनकी फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ती जा रही है। वह कभी फोटोज में पोज देती नजर आती है तो कभी वीडियों में अपने छोटे भाई को संभालती दिखाई देती हैं।

Security is having a Big Sister ?? @palaktiwarii

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

Why Fit in when you are Born to Stand Out ! #mybabies #myjaan #mykids #ambyvalley

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

जी हां यह बात सच है कि जब श्वेता घर से बाहर होती हैं तो पलक अपने छोटे भार्ई रेयांश को ठीक मम्मी की तरह ट्रीट करती हैं।

वह अपने छोटे भाई का बहुत ख्याल रखती हैं। राजा चौधरी से तलाक के बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली को तकरीबन 3 साल तक डेट किया। और फिर 2013 में दोनों ने शादी कर ली।

I am so proud to be your Mom❤️? @palaktiwarii

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

इसके बाद श्वेता और अभिनव को एक प्यारा सा बेटा रेयांश हुआ है। श्वेता ने टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है श्वेता ने कई टीवी सीरियल में काम किया है। आपको बता दें कि श्वेता ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत ही भोजपुरी फिल्मों से की थी।

2 10

श्वेता कि भोजपुरी फिल्मों में छवि एक बोल्ड एक्टे्रस की रही है। आपको बता दें कि कई बार पलक को श्वेता के साथ काफी स्टाइलिश लुक में देखा गया है। अब देखना यह होगा कि पलक फिल्मों में या टीवी इंडस्ट्री में कब अपना जलवा बिखेरने आती है।

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।