Shweta Tiwari Western Looks: किटी पार्टी में पहनें श्वेता तिवारी जैसी ड्रेसेस, लुक दिखेगा मॉडर्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shweta Tiwari Western Looks: किटी पार्टी में पहनें श्वेता तिवारी जैसी ड्रेसेस, लुक दिखेगा मॉडर्न

473813164184838157850519041638560721755556641n 1

हाल में श्वेता तिवारी ने डार्क ब्राउन कलर के कट आउट गाउन में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, जिसमें उनका लुक बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा है

473828312184838157820519043828829292792245727n 1

इस ब्राउन ड्रेस के संग डीवा ने गोल्डन कलर के स्टड इयररिंग्स और ब्रासलेट पहना हुआ है, साथ में उन्होंने ग्लॉसी मेकअप देकर आंखों पर डार्क आई शैडो टच दिया है

47379386518483815743051904729937028797136575n 2

वहीं हेयर स्टाइल में उन्होंने फ्रंट फ्लिक्स के साथ फ्रेंच लुक में रखा है, हाल्टर नेक वाले इस गाउन में श्वेता हमेशा की तरह काफी स्मार्ट लग रही हैं

4724684216079979485854342809983594075496852n 1

आप किटी पार्टी में अभिनेत्री के जैसी साटन ट्राउजर पेंट के साथ इस तरह का ब्लेजर स्टाइल क्रॉप टॉप भी कैरी कर सकती हैं

47218004910204702501181277192035736990733966n

क्रॉप टॉप के शोल्डर पर गोल्डन कलर का शाइनी वर्क किया गया है, इस ड्रेस के संग डीवा ने कर्ली ओपन हेयर रखे हैं

4727409586038392920244848115250887239314181n 1

मेकअप को एक्ट्रेस ने बोल्ड किया है। इस ड्रेस के साथ आप बूट्स या कोई हील्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं, आप चाहे तो शार्ट की जगह इसके संग लांग ब्लेजर स्टाइल कर सकती हैं

47164615713307794682722637417246808060908411n

श्वेता तिवारी का सिक्विन वर्क बॉडीकॉन गाउन बेहद स्टनिंग लुक दे है, इस सिल्वर कलर के गाउन को आप किटी पार्टी में पहनकर सबसे स्मार्ट नजर आएंगी

4709422949338816983566853952557847410446534n 1

इसके साथ मिनिमल मेकअप पौनी हेयर स्टाइल या फिर ओपन भी रख सकती हैं

4709435546224018503664311989298593480349891n

ज्वेलरी में बस आप सिल्वर कलर का ब्रासलेट या वॉच और मैचिंग स्टोन इयररिंग से अपना लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं

46742795410725834075152506459887281422338453n 1

आजकल को-ऑर्ड सेट खूब फैशन में चल रहे हैं, ऐसे में आप श्वेता तिवारी के को-ऑर्ड सेट को किटी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं

4676424345786015878637501851915362161432412n

इस पर ब्लैक कलर के ऑउटफिट पर स्वरोस्की वर्क लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है

46773825819861688018466363470000508115157296n

ड्रेस के साथ डीवा ने हैवी कर्ली हेयर कानों में सिल्वर कलर के इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट किया है, मेकअप को उन्होंने स्मोकी आई के साथ मिनिमल टच दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।