हाल में श्वेता तिवारी ने डार्क ब्राउन कलर के कट आउट गाउन में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, जिसमें उनका लुक बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा है
इस ब्राउन ड्रेस के संग डीवा ने गोल्डन कलर के स्टड इयररिंग्स और ब्रासलेट पहना हुआ है, साथ में उन्होंने ग्लॉसी मेकअप देकर आंखों पर डार्क आई शैडो टच दिया है
वहीं हेयर स्टाइल में उन्होंने फ्रंट फ्लिक्स के साथ फ्रेंच लुक में रखा है, हाल्टर नेक वाले इस गाउन में श्वेता हमेशा की तरह काफी स्मार्ट लग रही हैं
आप किटी पार्टी में अभिनेत्री के जैसी साटन ट्राउजर पेंट के साथ इस तरह का ब्लेजर स्टाइल क्रॉप टॉप भी कैरी कर सकती हैं
क्रॉप टॉप के शोल्डर पर गोल्डन कलर का शाइनी वर्क किया गया है, इस ड्रेस के संग डीवा ने कर्ली ओपन हेयर रखे हैं
मेकअप को एक्ट्रेस ने बोल्ड किया है। इस ड्रेस के साथ आप बूट्स या कोई हील्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं, आप चाहे तो शार्ट की जगह इसके संग लांग ब्लेजर स्टाइल कर सकती हैं
श्वेता तिवारी का सिक्विन वर्क बॉडीकॉन गाउन बेहद स्टनिंग लुक दे है, इस सिल्वर कलर के गाउन को आप किटी पार्टी में पहनकर सबसे स्मार्ट नजर आएंगी
इसके साथ मिनिमल मेकअप पौनी हेयर स्टाइल या फिर ओपन भी रख सकती हैं
ज्वेलरी में बस आप सिल्वर कलर का ब्रासलेट या वॉच और मैचिंग स्टोन इयररिंग से अपना लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं
आजकल को-ऑर्ड सेट खूब फैशन में चल रहे हैं, ऐसे में आप श्वेता तिवारी के को-ऑर्ड सेट को किटी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं
इस पर ब्लैक कलर के ऑउटफिट पर स्वरोस्की वर्क लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है
ड्रेस के साथ डीवा ने हैवी कर्ली हेयर कानों में सिल्वर कलर के इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट किया है, मेकअप को उन्होंने स्मोकी आई के साथ मिनिमल टच दिया है