इंटिमेट सीन देने के बाद Shweta Tiwari का रो-रोकर हो गया था बुरा हाल, Video देख Palak बोली 'मां...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंटिमेट सीन देने के बाद Shweta Tiwari का रो-रोकर हो गया था बुरा हाल, video देख Palak बोली ‘मां…’

टीवी की संस्कारी बहू श्वेता ने ‘हम तुम एंड देम’ नाम की एक वेब सीरीज में काम किया

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं वो एक और चीज़ के लिए मशहूर हैं। लेकिन इसकी वजह से एक्ट्रेस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यहां तक की अपनी एक हरकत की वजह से एक्ट्रेस को अपनी मां और बेटी से नज़रें मिलाने में भी डर लगता था। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा श्वेता तिवारी ने क्या कर दिया था, तो चलिए आपको बताते हैं पूरा किस्सा।  
दरअसल, टीवी की संस्कारी बहू श्वेता ने ‘हम तुम एंड देम’ नाम की एक वेब सीरीज में काम किया था। श्वेता तिवारी ने साल 2019 में इसी सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया था। आपको बता दें, इस सीरीज में श्वेता ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे, जिसका बाद में उन्हें पछतावा होने लगा। श्वेता ने इस दौरान कई इंटीमेट सीन्स दिए थे, जिसके बाद वो खूब रोई भी थीं। 
1677054108 6d42e75ee6553a3fc5f40c19552ab34a
इतना ही नहीं श्वेता ने इसका जिक्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी किया था। श्वेता ने इस पर बात करते हुए कहा था कि ‘मैंने अपने बाल छोटे करवाए, इंटीमेट सीन्स दिए, मुझे लगता था कि मुझ में ये सब करने की ताकत नहीं है। कई बार मैं इतनी नर्वस हो जाती थी कि खुद को वैनिटी वैन में बंद करके खूब रोती थी। मुझे कई बार एन्जाइटी महसूस होती थी।’
दरअसल, श्वेता ने कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि ये किरदार करके उन्होंने बड़ी गलती कर दी है। हर सीन शूट करने के बाद वो नर्वस महसूस करती थीं। आपको बता दें, श्वेता ने इतना बोल्ड रोल कभी नहीं किया था। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इस सीरीज को खुद के लिए काफी ज़रूरी माना था और कहा था कि इसकी वजह से ही वो खुद को कंफर्ट जोन से बाहर निकल पाई थीं, जो एक एक्टर और इंसान के तौर पर काफी जरूरी था।
1677054140 307788105 2277981532355536 1616762847291757365 n
लेकिन उस दौरान श्वेता को ये सोचकर भी डर लगता था कि क्या होगा, जब ये सीरीज उनका परिवार देखेगा। उनकी बेटी पलक और उनकी मां क्या सोचेगी उनके बारे में? हालांकि जब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो श्वेता को समझ आया कि वो बेकार ही टेंशन ले रही थीं। क्योंकि न सिर्फ श्वेता की मां बल्कि उनकी बेटी पलक ने भी उनकी खूब तारीफ की थी। पलक ने कहा था- ‘वाओ मां… ये तो बहुत शानदार और बढ़िया है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।