टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, एक्ट्रेस कभी देसी लुक में अपनी फोटोज शेयर करती हैं तो कभी वेस्टर्न लुक फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं
श्वेता तिवारी नई फोटोज में पीले रंग की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं, साड़ी को एक्ट्रेस ने मल्टी कलर ब्लाउज के साथ पेयर किया है
कानों में हैवी झुमके पहने और माथे पर काली बिंदी सजाए श्वेता अपना देसी लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं, इस दौरान खुले बालों के साथ वे काफी हसीन दिख रही थीं
एक फोटो में श्वेता अपने सिर पर साड़ी का पल्लू ओढ़े नजर आईं, इस दौरान उन्होंने अपनी नजरें नीचे झुकाई हुई थीं
कई फोटोज में श्वेता तिवारी साड़ी के पल्लू का घूंघट ओढ़कर पोज देती दिख रही हैं
एक फोटो में श्वेका साड़ी के घूंघट से झांकती नजर आ रही हैं, इस लुक में एक्ट्रेस ने जमकर फोटोशूट कराया है
श्वेता की ये तस्वीरें देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, एक फैन ने लिखा- ‘अब भी यंग लड़कियों को टक्कर दे रही हैं’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘सहज और सुंदर’
एक और फैन ने लिखा- ‘खूबसूरत’ इसके अलावा यूजर्स श्वेता की पोस्ट पर भर भरकर रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं
Women’s day 2025: वुमन डे पर ऑफिस में बिखेरें साड़ी में जलवा, ये रहे क्लासी डिजाइन