Shweta Tiwari Saree Look: पीली साड़ी में श्वेता तिवारी का देसी नारी लुक, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shweta Tiwari Saree Look: पीली साड़ी में श्वेता तिवारी का देसी नारी लुक, देखें तस्वीरें

48252152318492169048051904413847592734248708n

टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, एक्ट्रेस कभी देसी लुक में अपनी फोटोज शेयर करती हैं तो कभी वेस्टर्न लुक फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं

482495484184921687750519046748116418097393070n

श्वेता तिवारी नई फोटोज में पीले रंग की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं, साड़ी को एक्ट्रेस ने मल्टी कलर ब्लाउज के साथ पेयर किया है

482678612184921687840519044166251998467273553n

कानों में हैवी झुमके पहने और माथे पर काली बिंदी सजाए श्वेता अपना देसी लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं, इस दौरान खुले बालों के साथ वे काफी हसीन दिख रही थीं

48252152318492169048051904413847592734248708n

एक फोटो में श्वेता अपने सिर पर साड़ी का पल्लू ओढ़े नजर आईं, इस दौरान उन्होंने अपनी नजरें नीचे झुकाई हुई थीं

482477788184921690390519043245025727795299609n

कई फोटोज में श्वेता तिवारी साड़ी के पल्लू का घूंघट ओढ़कर पोज देती दिख रही हैं

482678612184921687840519044166251998467273553n

एक फोटो में श्वेका साड़ी के घूंघट से झांकती नजर आ रही हैं, इस लुक में एक्ट्रेस ने जमकर फोटोशूट कराया है

482569220184921690300519041011267988278122546n

श्वेता की ये तस्वीरें देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, एक फैन ने लिखा- ‘अब भी यंग लड़कियों को टक्कर दे रही हैं’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘सहज और सुंदर’

482447728184921690210519049037610329070526483n

एक और फैन ने लिखा- ‘खूबसूरत’ इसके अलावा यूजर्स श्वेता की पोस्ट पर भर भरकर रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं

3059983946105997872337909160426938581626362nWomen’s day 2025: वुमन डे पर ऑफिस में बिखेरें साड़ी में जलवा, ये रहे क्लासी डिजाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।