Shweta Tiwari Saree: 6 बार जब श्वेता तिवारी के साड़ी लुक्स हावी पड़े बेटी पलक तिवारी पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shweta Tiwari Saree: 6 बार जब श्वेता तिवारी के साड़ी लुक्स हावी पड़े बेटी पलक तिवारी पर

482569220184921690300519041011267988278122546n

यह श्वेता तिवारी का लेटेस्ट साड़ी लुक है, जिसके लिए उन्होंने यलो कलर की प्लेन साड़ी पहनी है

482447728184921690210519049037610329070526483n

इस साड़ी का बॉर्डर गोल्डन है और इसके साथ उन्होंने मल्टी कलर प्रिंटेड ब्लाउज पहना है

482477788184921690390519043245025727795299609n

कान में झुमके, माथे पर बिंदी और नैचुरल मेकअप किये वह हमेशा की तरह प्यारी नजर आ रही हैं

482678612184921687840519044166251998467273553n

यहां उनके बाल देखने लायक है, जिसे उन्होंने लाइट कर्ल किया है

479997225184897008880519048351717580690828192n

श्वेता की यह पीच साड़ी बहुत प्यारी है। यह सिल्क फैब्रिक में है, जिसके साथ उन्होंने आइवरी कलर का ब्लाउज पहना है

480667946184897008970519044118762774028303268n

सिम्पल इयररिंग्स, हाथ में कंगन और वेवी खुले बालों में उनका यह साड़ी लुक नेक्स्ट डोर वुमन का है, माथे पर बिंदी लगाना वह कभी नहीं भूलती हैं

46802486414806347459565388139105523378688576n

यह रेड साड़ी वेडिंग गेस्ट के लिहाज से परफेक्ट है। यह एक प्लेन साड़ी है, जिसके बीच बीच में सीक्विन वर्क है, इसका स्कैलप बॉर्डर भी खूबसूरत सीक्विन वर्क वाला है

4680279111288833322122397116610871384188187n

इसके साथ का ब्लाउज मैचिंग है, जिसका हाफ स्लीव स्कैलप बॉर्डर और बीड्स वर्क के साथ बहुत सुंदर दिख रहा है

46802674720013164537154665447206311616065649n

इसके साथ श्वेता ने साइड पार्टिंग की है और कान में पोलकी इयररिंग्स पहने हैं, लाइट कर्ल वाले खुले बाल सूट कर रहे हैं

4638845995279073367680462867680336412008372n

यह पिंक साड़ी श्वेता की ऊपर वाली रेड साड़ी से मैच करती हुई है, बस इसका बॉर्डर ब्लू और गोटापट्टी वर्क में है

46392779512197752626265302104396044211439564n

श्वेत ने इसके साथ अपने बाल खुले रखे हैं और साइड पार्टिंग की है, उन्होंने इसमें अलग अलग फ़ोटोज़ में दो तरह की जूलरी पहनी है

46400119734773480658984546451072093700560428n

इस साड़ी के साथ का ब्लाउज भी उतना ही सुंदर है, इसके स्लीव्स पर क्रिस्टल्स और बीड्स लगे हैं

45902890912443648836641808894866181907088570n

यह साड़ी बेहद खूबसूरत है, इस पर गोल्डन जरी वर्क के साथ बॉर्डर पर स्कैलप पैटर्न में नेट लगा है

4591041028660349121400775340985329731213770n

इसके साथ उन्होंने मैचिंग वर्क और पैटर्न वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है

45927709112575438587526131103524782006115712n 1

बालों को साइड पार्ट करके वेवी लुक दिया है और माथे पर छोटी ब्लू बिंदी लगाई है, कान में लॉन्ग हैंगिंग इयररिंग्स पहने हैं

45787836115670192572427638481151365817462722n

यह पेस्टल पिंक साड़ी बहुत सुंदर है, यह सैटिन फैब्रिक में है, जिसके बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगी है

4582818835233816167213664907187557424152434n

इसके साथ श्वेता ने सिल्वर कलर का कट वर्क वाला ब्लाउज पहना है, यह एक ऑफ शोल्डर ब्लाउज है

4577275634766318519398061381794019404846911n

इसके साथ श्वेता ने डायमंड स्टडेड इयररिंग्स और बैंगल्स पहने हैं, इस साड़ी को श्वेता ने डिफरेंट तरीके से स्टाइलिंग की है

3 Shloka Ambani 1 1Shloka Ambani Blouse: श्लोका अंबानी के ये 7 ब्लाउज डिजाइन पहन लिए तो बढ़ जाएगा आपका जलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।