श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को आई स्कूल की याद, स्कर्ट पहन शेयर की फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को आई स्कूल की याद, स्कर्ट पहन शेयर की फोटो

पलक इन दिनों अपने स्कूल को काफी मिस कर रही हैं। हाल ही में एक पोस्ट के जरिए

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी हॉटनेस के लिए जानी जाती है। वो इस काबिल है की अपने लुक्स से किसी को भी अपना कायल कर ले। वो सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। उनकी एक फोटो आते ही इंटेरेट पर तहलका मच जाता है। वही इतनी सनसनी मचाने वाली पलक इन दिनों अपने स्कूल को काफी मिस कर रही हैं। हाल ही में एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी।
1610098750 120736149 368279087886799 4326830314209158127 n
पलक ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ स्टनिंग फोटोज भी शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए पलक ने लिखा- जब आप स्कूल को मिस करें, तो स्कूल स्कर्ट पहन लीजिए। 
1610098881 screenshot 5
फोटो में वो ग्रीन टॉप और ब्लैक कलर की स्कर्ट पहने दिख रही हैं। पूरे गेटअप के साथ उन्होंने ब्लैक बूट और ब्लैक पर्स कैरी किया। ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में उनकी खूबसूरत कमाल लग रही है। 
1610098774 135713923 1584217431788564 4805824296485921643 n
पलक की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि पलक अक्सर अपनी आउटिंग और सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। पलक की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। 
1610098795 121822885 3509409005768831 5507725212088936039 n
वर्क फ्रंट की बात करे तो पलक बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। वो एक हॉरर फिल्म से जल्द डेब्यू करने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।