श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने कह दी बड़ी बात, कहा- 'मां का नाम नहीं होने दूंगी ख़राब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने कह दी बड़ी बात, कहा- ‘मां का नाम नहीं होने दूंगी ख़राब

छोटे पर्दे की चर्चित बहुओं में से एक श्वेता तिवारी ने भी खूब नाम कमाया हैं। वही अब

छोटे पर्दे की चर्चित बहुओं में से एक श्वेता तिवारी ने भी खूब नाम कमाया हैं।  श्वेता ने सिर्फ छोटे परदे पर ही नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सहित फिल्मों में भी अपना नाम बना चुकी हैं।  वही अब उनके ही नक़्शे कदम पर चले वाली उनकी बेटी ने भी इस मायानगरी में कदम रख दिया हैं।  और जितनी कामयाबी और शोहरत श्वेता ने अपने करियर में कमाया हैं उतनी अब उनकी बेटी पालक भी कमाना चाहती हैं।  वही हाल ही में पलक तिवारी ने अपनी माँ श्वेता को लेकर एक बड़ी बात कह दी हैं। 
1653476843 shweta tiwari daughter palak tiwari
पलक तिवारी ने कही बड़ी बात 
दरअसल हाल ही में उन्होंने कहा कि उनके सभी फैसले उनकी मां श्वेता तिवारी पर भी असर डालते हैं। ऐसे में वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगी, जिससे उनकी मां का नाम खराब हो। पलक ने कहा, ‘मुझे मिलने वाले हर मौके पर सबसे पहले सोचती हूं कि यह मेरी मम्मी का नाम तो खराब नहीं करेगा?’ उन्होंने कहा कि वह कभी ऐसी इंसान नहीं बनेंगी, जो अपनी मां का नाम और इमेज खराब करे। पलक का कहना है, ‘मैं सिर्फ अपने नाम पर अपना करियर नहीं बना रही हूं, इसके साथ मेरी मां का नाम भी जुड़ा हुआ है। मेरे हर कदम से सिर्फ मेरा करियर प्रभावित नहीं होता, मेरी मां के नाम पर भी असर पड़ता है। सही बताऊं तो मैं इस चीज का दबाव महसूस करती हूं।
1653476874 278904944 1068002093926853 2522305984329466451 nस्टारकिड्स जैसे टैग के लिए पहले से तैयार थी पलक 
वही पलक ने यह भी कहा की मैं इस चीज के लिए भी पहले से तैयार थी की थी मुझे ये सुनने को मिलेगा की तुम स्टारकिड्स हो।  मेरी मां ने मुझे हमेशा जमीन से जुड़कर रहना सिखाया। हमेशा हकीकत से रूबरू कराया है।’ उन्होंने कहा कि, ‘तुम गुडलुकिंग हो, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं सोचेगा। तुम्हारे पास प्रतिभा है, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कहेगा। इसलिए आलोचना के लिए तैयार रहो’।
1653476893 273204252 3147246288877650 4466790430521895322 n
इस गाने से मिली पहचान 
1653477000 screenshot 3
पलक को ‘बिजली बिजली…’ गाने से खास पहचान मिली है। यह उनकी डेब्यू म्यूजिक वीडियो है।जिसमे वो सिंगर और एक्टर हार्डी संधू के साथ नजर आए थी।  वही गाने के बाद पलक में इंडस्ट्री में काफी ज्यादा पहचान और लाइमलाइट मिली।  वही पलक का सपना तो इंडस्ट्री में हिट होना हैं लेकिन अपनी माँ का ख्याल रखते हुए ही वह कोई भी कदम उठाना चाहती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।