श्वेता तिवारी के बेटी पलक ने 13 साल बाद की अपने असली पापा राजा चौधरी से मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्वेता तिवारी के बेटी पलक ने 13 साल बाद की अपने असली पापा राजा चौधरी से मुलाकात

राजा चौधरी से श्वेता ने 2007 में तलाक ले लिया था। इस शादी से उनकी एक बेटी पलक

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लव लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी मीडिया की लाइमलाइट्स का हिस्सा है। ऐसे में अब एक्ट्रेस के एक्स-हसबैंड राजा चौधरी भी खबरों में आ गए हैं। राजा चौधरी से श्वेता ने 2007 में तलाक ले लिया था। इस शादी से उनकी एक बेटी पलक तिवारी हैं। 
1616844839 1412158792 shweta tiwari and raja chaudhary
वहीं हाल ही में 13 सालों बाद राजा चौधरी अपनी बेटी पलक तिवारी से मिले। उन्होंने बेटी से इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और इस दौरान वो इमोशनल होते नजर आए। पलक से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से भी इस बारे में बात की और श्वेता की जमकर तारीफें कीं।
1616844878 raja chaudhary palak tiwari
राजा चौधरी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट पर बेटी पलक के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। वही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बेटी पलक से 13 सालों बाद मिलने के लेकर बात करते हुए राजा चौधरी भावुक हो गए थे। उन्होंने बताया जब उन्होंने पलक को आखिरी बार देखा था तब वो बच्ची थी और अब वो बड़ी हो गई है। राजा ने बताया कि पलक के साथ वो व्हाट्सएप के जरिए कॉन्टैक्ट में रहते थे। लेकिन 13 सालों में एक बार भी मिले नहीं।
1616844856 165574276 298497551638925 5248351310709782241 n
मीटिंग के बारे में बताते हुए राजा ने कहा- ‘मैं अपने माता-पिता के साथ मेरठ में रह रहा हूं। लेकिन मुझे मुंबई में कुछ काम था, इसलिए मैंने पलक को कॉल किया वो किसी फिल्म की रिहर्सल कर रही थी। उसने वक्त निकाला और मुझसे मिलने अंधेरी के एक होटल में आई। हम दोनों की मुलाकात डेढ़ घंटे की रही’। राजा का कहना है कि दोनों के बीच में कोई गिल-शिकवे नहीं हैं, दोनों ने ही अपनी मुलाकात में पास्ट की बात नहीं की। बल्कि अच्छी बातें ही कीं। राजा ने पलक को अपने तरफ के परिवार के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।