टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने इस तस्वीर में पर्पल कलर की साड़ी को बेहद खूबसूरती से स्टाइल किया है, साड़ी पर आरी वर्क और दबका की नकाशी की गई है, जो फेस्टिवल सीजन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है
श्वेता ने इसे एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहना है, जिसे मानवी कपूर ने डिजाइन किया है, आप भी इस तरह की साड़ी चुनकर अपने लुक को फेस्टिवल-रेडी बना सकती हैं
अगर आप सिंपल और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो कुर्ता सेट एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है, श्वेता तिवारी ने प्रिंटेड लेस वर्क वाले सूट को स्टाइल किया है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है
इस सूट के साथ सेम पैटर्न वाला दुपट्टा भी आपके लुक को नयापन देगा, आप भी इस तरह के सूट को डार्क कलर में चुनकर स्टाइल कर सकती हैं, जो आपको आकर्षक दिखाएगा
चाहे आप इसे कपड़ा लेकर सिलवा सकती हैं या रेडीमेड भी खरीद सकती हैं
अगर आप ऑफिस पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं, तो श्वेता तिवारी के लुक्स से प्रेरणा ले सकती हैं
इस तस्वीर में उन्होंने पेस्टल कलर की रफल साड़ी को खूबसूरती से स्टाइल किया है, जिसे एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहना गया है, जिसे अपूर्वा दीक्षित ने डिजाइन किया है
आप भी इस तरह की साड़ी को रेडी-टू-वियर वेरिएंट में बाजार से खरीद सकती हैं, यह साड़ी पहनने के बाद बेहद आकर्षक लगेगी और आपका लुक निखरकर आएगा
शिमरी ग्रीन साड़ी एक ग्लैमरस और आकर्षक विकल्प है, खासकर पार्टी या फेस्टिवल लुक के लिए, इसकी चमकदार बनावट और ग्रीन शेड इसे खास बनाते हैं, जो आपको भीड़ में अलग दिखाएगा
इस साड़ी को आप सीक्विन, मिरर वर्क या ज़री बॉर्डर वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं, जो लुक को और भी शानदार बनाएगा
शिमरी साड़ी पहनने से आपका स्टाइल फैशन-फॉरवर्ड नजर आएगा, और आप किसी भी खास मौके पर बेहद खूबसूरत लगेंगी, आप इसे रेडीमेड या कस्टमाइज्ड ऑप्शन में खरीद सकती हैं
श्वेता तिवारी अक्सर लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आती हैं, उनकी लाल बनारसी साड़ी का लुक इतना रॉयल और ग्रेसफुल होता है कि इसे पहनने के बाद आपको किसी और एक्सेसरी की भी जरूरत नहीं पड़ती
बनारसी साड़ी की बारीक कढ़ाई और जरी का काम त्योहार के अवसरों के लिए एकदम परफेक्ट है