Shweta Tiwari Latest Pics: 44 साल की Shweta Tiwari ने शिमरी ड्रेस पहन ढाया कहर, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shweta Tiwari Latest Pics: 44 साल की Shweta Tiwari ने शिमरी ड्रेस पहन ढाया कहर, देखें तस्वीरें

shweta.tiwari173519951535314319462418720761343411903

श्वेता तिवारी टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो 44 साल की उम्र में भी अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट हिलाने का दम रखती हैं।

shweta.tiwari173519951535314319461578219821343411903

एक्ट्रेस ने कई ऐसे फोटोशूट करवाए हैं, जो फैंस के बीच वायरल हुए हैं। कुछ समय पहले श्वेता की बाथरोब वाली फोटोज ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

shweta.tiwari173519951535314319461410730301343411903

श्वेता तिवारी ने अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट किया है। एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज हर किसी को पसंद आ रही हैं।

shweta.tiwari173201589835047258323306556391343411903

श्वेता तिवारी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी कातिल अदाएं दिखा रही हैं।

shweta.tiwari173201589835047258323308279921343411903

इन फोटोज में एक्ट्रेस शिमरी ब्लैक कलर की बॉडीकोन ड्रेस पहन अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं।

shweta.tiwari172822940634729624333769595751343411903 1

इस फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी आंखें नीचे की ओर करके पोज दिया है, जो काफी अट्रैक्टिव है. इन फोटोज के साथ श्वेता ने कैप्शन में सिर्फ फ्लावर के इमोटिकॉन लगाए हैं।

shweta.tiwari172822940634729624333602966141343411903 1

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं।

shweta.tiwari172822940634729624334104941631343411903 1

कई यूजर ने इन फोटोज पर फायर और हार्ट का इमोजी भेजा है, तो कुछ लोग एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।

shweta.tiwari172759915934676755410098868301343411903 2

इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करती दिख रही हैं।

shweta.tiwari172759915934676755411107766421343411903 2

इन फोटोज में श्वेता ने व्हाइट कलर की शॉर्ट और टी-शर्ट पहनी है और बालों को खुला करके खुद को कैजुअल लुक दिया है।

shweta.tiwari172759915934676755409511988291343411903 2

श्वेता ने अपने बेटे की भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें रेयांश स्माइल करते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। बता दें कि रेयांश श्वेता का दूसरे पति अभिनव कोहली से हुआ है।

shweta.tiwari172759915934676755409597482681343411903 2

इन फोटोज को भी एक्ट्रेस के फैंस ने काफी पसंद किया है। इन फोटोज पर कई फैंस ने फायर के इमोजी बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।