श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने मामा के रिसेप्शन में अपनी हॉट अदाओं से उड़ाए सभी के होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने मामा के रिसेप्शन में अपनी हॉट अदाओं से उड़ाए सभी के होश

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी जितनी ज्यादा गलैमरस है,उतनी ही बोल्ड और सेक्सी उनकी बेटी पलक

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी जितनी ज्यादा गलैमरस है,उतनी ही बोल्ड और सेक्सी उनकी बेटी पलक तिवारी भी है,जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीर की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब पलक अपने मामा की शादी में पहुंची। 
1582968816 palk
जी हां पलक जैसे ही इस रिसेप्शन पार्टी में शरीक हुई तो उनका ऐसा गजब का बोल्ड लुक देखने को मिला की फैंस अब उनके और भी ज्यादा दीवाने हो गए हैं। पलक ने इस फंक्शन के लिए जो आउटफिट चुना था उसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। 
1582968836 87330719 640975119808784 2537676668287712549 n
पलक ने अपने मामा की रिसेप्शन पार्टी में ब्लू कलकर के आउटफिट पहना था। अपने लुक और डेशिंग बनाने के लिए उन्होंने चोकर नेकपीस पहना था। 
1582968845 87638362 790409761450023 1781774578505149265 n
पहल ने पैस्टल ब्लू करल के ट्यूब टॉप के साथ रफल्ड टूल स्कर्ट पहनी हुई थी। इस स्कर्ट में लेयर्ड पैटर्न भी नजर आ रहा था,जो उसकी वॉल्यूम को बढ़ा रहा था। 
1582968989 untitled 3
अपनी डे्रस के साथ पलक ने बीड्स का हेवी चोकर नेकपीस वियर किया हुआ था। वहीं हाथों में उन्होंने गोल्ड बेस्ड मैचिंग ब्लू स्टोन की रिंग पहनी हुई थी।  पलक के ओवर ऑल लुक की बात करें तो वह बेहद खूबसूरत और सेक्सी नजर आ रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।