श्वेता तिवारी ने तोड़ी 2 टूटी शादियों पर चुप्पी, बोलीं- ‘मेरी बेटी पलक ने मुझे पिटते होते हुए देखा है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्वेता तिवारी ने तोड़ी 2 टूटी शादियों पर चुप्पी, बोलीं- ‘मेरी बेटी पलक ने मुझे पिटते होते हुए देखा है

2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की और फिर अब उनसे भी अलग रह रही हैं।

श्वेता तिवारी कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। श्वेता की दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर है। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पहली बार अपनी दो टूटी हुई शादियों के बारे खुलकर बात की है। श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी और इस रिश्ते से श्वेता की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम पलक है। वहीं श्वेता की दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई, जिससे उनका एक बेटा, रेयांश है।  हाल ही में श्वेता ने एक इंटरव्यू में शादी के टूटने और उससे बच्चों पर क्या असर पड़ा इसके बारे में बताया। 
1617086492 shweta fb
श्वेता ने कहा, ‘मेरे दोनों बच्चे हमेशा खुश रहते हैं। इतना कुछ सहने के बाद भी वह कभी उदास नहीं होते। कभी-कभी मुझे लगता है कि क्या वो मुझसे अपनी फीलिंग्स छिपा रहे हैं। पलक ने मुझे अपने पिता से मार खाते हुए देखा है। उसने 6 साल की उम्र में बहुत कुछ देखा। पलक ने सारी दिक्कतें देखी थीं, पुलिस हमारे घर आती थी। उसकी मां पुलिस के पास जाती थी। मेरे बेटा, वो सिर्फ 4 साल का है और उसे पुलिस और जज के बारे में पता है और ये सब सिर्फ मेरी वजह से नहीं’। 
1617086518 reyansh 2020 6 15 10 31 7 thumbnail
श्वेता का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह इन सब चीजों से कैसे अपने बच्चों को बचाएं। श्वेता ने हालांकि आगे ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि आज उनके बच्चे जिस चीज से गुजर रहे हैं उसकी जिम्मेदार वह हैं क्योंकि उन्होंने गलत शख्स चुना। श्वेता ने कहा कि भले ही वह मेरी वजह से ये सब झेल रहे हैं, लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर स्माइल रहती है। 
1617086537 thumbnails500collage 2 2020 10 9 17 26 4 thumbnail
कुछ दिनों पहले श्वेता की बेटी पलक अपने पिता राजा चौधरी से मिली थीं। राजा कई सालों बाद अपनी बेटी से मिले थे। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था, मेरी और पलक की फोन पर बात होती रहती थी, लेकिन हम मिले नहीं। हाल ही में मैं मुंबई आया था तो मैं उससे मिलने को कहा।  वह अपने काम में बिजी थी, लेकिन उसने फिर भी समय निकाला और मुझसे मिली। लाइफ ने मुझे मौका दिया है कि मैं अपनी बेटी के साथ रिश्ता ठीक करने का। मैंने पलक को देखा वो कितनी बड़ी हो गई है। मैं मिस करता था बेटी के साथ बात करना, उसके स्कूल, उसकी पसंद-नापसंद के बारे में जानना। पलक एक समझदार इंसान हैं और इसके लिए मैं श्वेता तिवारी को थैंक्यू कहूंगा। मैं आशा करता हूं कि आगे भी पलक से मिलता रहूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।