श्वेता तिवारी संग बेटी पलक का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, मां-बेटी की दिखी जबरदस्त ट्विनिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्वेता तिवारी संग बेटी पलक का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, मां-बेटी की दिखी जबरदस्त ट्विनिंग

श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दोनों अपने मजेदार वीडियो

छोटे पर्दे की फेमस अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी मां श्वेता तिवारी की ही तरह पलक भी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस भी काफी बेताब रहते है। अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही पलक काफी बड़ा फैन बेस रखती है।
1652701850 121053513 2653728434887116 6959510451164137067 n
पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने डांस वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती है। पलक अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ भी अपने डांस वीडियो और कई बार फनी वीडियो भी शेयर करती है जिन्हें फैंस काफी प्यार देते है। इस बार भी मां- बेटी का ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है।
1652701863 83406604 126680525512247 7385441816879146378 n
श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना और पलक का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पलक आगे बैठी और श्वेता उनके पीछे बैठी दिख रही है। वीडियो में पलक को आसमान की तरफ देखते हुए यह कहती है कि यूनिवर्स मुझे अपनी एनर्जी कहां लगानी चाहिए। इस पर पीछे बैठी उनकी मां कहती है कि अपनी लॉन्ड्री फोल्ड करना। पलक को यह जवाब पसंद नहीं आता है।

इस पर वह यूनिवर्स से कुछ और मांगती है जिस श्वेता फिर से कहती है कि बर्तन धोना। हालांकि पलक को इस बार भी जवाब नहीं भाता है तो वह फिर से कुछ और मांगती है जिस पर श्वेता कहती है अपनी कार धो। यह सुनते ही पलक बुरी तरह से हताश हो जाती है और आसमान की तरफ देखकर गुस्से में जोर से यूनिवर्स चिल्लाती हैं।
1652701874 118199346 1026915364409114 139765963940004072 n
मां-बेटी के इस मजेदार वीडियो का फैंस खूब मजा ले रहे है। अब तक इस वीडियो को 2.2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है। श्वेता और पलक ऐसे ही फनी वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते है जिन्हें फैंस काफी पसंद करते है और दोनों की काफी तारीफ भी करते हैं। फैंस पलक को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।