ज़ी टीवी के आगामी फिक्शन शो ‘मैं हूं अपराजिता' में नजर आएंगे श्वेता तिवारी और मानव गोहिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज़ी टीवी के आगामी फिक्शन शो ‘मैं हूं अपराजिता’ में नजर आएंगे श्वेता तिवारी और मानव गोहिल

ज़ी टीवी और बोधी ट्री प्रोडक्शन्स एक बार फिर मिलकर अपने दर्शकों के लिए एक नया फिक्शन शो

अपने दर्शकों को फियर फाइल्स, ‘आपके आ जाने से और हमारीवाली गुड
न्यूज़
जैसे सफलतम शोज़ देने के बाद ज़ी टीवी और बोधी
ट्री प्रोडक्शन्स एक बार फिर मिलकर अपने दर्शकों के लिए एक नया फिक्शन शो
मैं हूं अपराजितालेकर आ रहे हैं। यह शो अपराजिता नाम की एक मां की दिल छू
लेने वाली कहानी है
, जिनकी तीन
बेटियां हैं और जो अपनी बेटियों को जिंदगी के उतार-चढ़ाव भरे सफर के लिए तैयार कर
रही हैं।

1663492544 untitled(1)

नोएडा, उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित इस कहानी
में अपराजिता अपने पूर्व पति अक्षय के साथ एक उलझे हुए वैवाहिक रिश्ते में होती
है। इतना ही नहीं
, उन पर हमेशा समाज
की सख्त निगाहों का पहरा रहता है। इसके बावजूद वो आगे बढ़ती हैं और अपनी बेटियों के
लिए एक मिसाल बनती हैं कि किस तरह हिम्मत
, आत्मसम्मान और सहनशीलता के साथ जिंदगी भी जीना है और आगे भी बढ़ना है।

1663492299 whatsapp image 2022 09 18 at 12.52.07 pm इस शो में पॉपुलर
टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी
, अपराजिता का रोल
निभा रही हैं
, जो एक समझदार,
हाजिरजवाब, मेहनती और नेकदिल औरत है, जो सूझबूझ और सेंस ऑफ ह्यूमर भी रखती है। उनकी जिंदगी अपनी
बेटियों – छवि
, दिशा और आशा के
साथ-साथ अपनी सास के इर्द-गिर्द घूमती है। इतना ही नहीं
, वो अपनी बेटियों को इतना आत्मनिर्भर बनाना चाहती है कि
उन्हें अपनी सारी जिंदगी किसी और पर निर्भर न रहना पड़े।

1663492311 whatsapp image 2022 09 18 at 12.52.06 pm (1)

दूसरी ओर,
मानव गोहिल, अक्षय का रोल निभाते नजर आएंगे, जो हमेशा दूसरों पर हावी होना चाहते हैं और अपनी ज़िंदगी में
सबकुछ हासिल करना चाहते हैं। वो एक अमीर परिवार से हैं और उनका एक फलता-फूलता
बिज़नेस है। भले ही वो कम बोलते हों
, लेकिन उनकी भावनाएं स्पष्ट होती हैं और बड़े सीधे साफ शब्दों में अपने विचार
व्यक्त करते हैं। हालांकि वो अपनी पत्नी अपराजिता का भरोसा तोड़कर उन्हें निराश कर
देते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि अपराजिता इस सबसे कैसे उबरती है और कैसे अपनी
बेटियों को ज़िंदगी में आगे बढ़ना सिखाती है
, जबकि समाज हर वक्त उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करता है।

 Shweta Tiwari to play single mom to 3 daughters in Main Hoon Aparajita.  Watch promo - Television News

जहां यह कहानी
अपने आप में दिलचस्प है
, वहीं ज़ी टीवी का
शो अपराजिता और खास होगा क्योंकि श्वेता तिवारी और मानव गोहिल साल
2007 में ज़ी टीवी के नागिन में साथ काम
करने के
15 साल बाद छोटे पर्दे पर
एक बार फिर साथ नजर आएंगे! इतना ही नहीं
, श्वेता तिवारी पहली बार ज़ी टीवी के किसी शो में लीड रोल निभा रही हैं जबकि
मानव गोहिल
10 साल बाद ज़ी टीवी
पर वापसी कर रहे हैं! जाहिर है ऐसे में जश्न मनाने की कई वजहें हैं।

 1663492326 whatsapp image 2022 09 18 at 12.52.06 pm (2)

अपने किरदार के
बारे में श्वेता तिवारी कहती हैं
, ‘मैं अपराजिता के
रोल के लिए बेहद उत्साहित हूं क्योंकि वो एक खुशमिजाज औरत है
, जो जिंदगी की मुश्किल से मुश्किल उलझनों से
निपटना जानती हैं। इसकी कहानी सोचने पर मजबूर कर देती है। सबसे अच्छी बात यह है कि ये ज़ी टीवी पर मेरा पहला लीड किरदार है
,
जो इस रिश्ते को और खास बना देता है। मुझे अब
भी याद है जब मैं और मानव बहुत यंग थे और हमने टेलीविजन पर अपना सफर शुरू किया था।
अब
15 साल बाद हम मैं हूं अपराजिताके लिए एक साथ आ रहे हैं। वो बड़े कमाल के प्रोफेशनल हैं और
मुझे यकीन है कि हम एक दूसरे के साथ शूटिंग करते हुए बढ़िया वक्त बिताएंगे। मुझे
उम्मीद है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय करूंगी और मेरे फैंस मुझे अपना प्यार
और सपोर्ट देते रहेंगे।

1663492336 whatsapp image 2022 09 18 at 12.52.06 pm

मानव गोहिल बताते
हैं
, ‘मैं हूं अपराजिता के लिए
ज़ी टीवी पर वापसी करना मेरे लिए घर वापसी जैसा है। मैं हमेशा से ज़ी कुटुंब का
हिस्सा रहा हूं और इस शो का हिस्सा बनना भी मेरे लिए कमाल का अनुभव है। असल में
सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे किरदार में कई पहलू हैं
, जो शो के दौरान उजागर होते हैं। यह मेरे अब तक के किसी भी
किरदार से बहुत अलग है। मुझे लगता है कि इस किरदार की गंभीरता के चलते मुझे कई तरह
की भावनाएं निभाना होगा और यह मेरे लिए दिलचस्प भी है और चैलेंजिंग भी! मैं भी
15 साल बाद श्वेता तिवारी के साथ काम करने को
लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने किरदार के जरिए दर्शकों का
मनोरंजन कर पाऊंगा और दर्शक भी मेरी इस नई कोशिश में मेरा साथ देंगे।

Main Hoon Aparajita TV Serial - Watch Main Hoon Aparajita Online All  Episodes (1-1) on ZEE5

तीन बेटियों का ख्याल
रख रही एक मां की दिलचस्प कहानी का हिस्सा बनने के लिए देखिए
मैं हूं अपराजिता‘, 27 सितंबर से हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।