सुशांत के लिए इंसाफ मांगने वाला पोस्टर हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने हटाया, भड़कीं श्वेता कहा- पेड पीआर..... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत के लिए इंसाफ मांगने वाला पोस्टर हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने हटाया, भड़कीं श्वेता कहा- पेड पीआर…..

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर कई देशों की बिलबोर्ड की तस्वीरें और

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर कई देशों की बिलबोर्ड की तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती थीं। उन पर सुशांत की तस्वीर लगी होती थी और जस्टिस की मांग उनके लिए लिखा जाता था। बता दें कि श्वेता ने एक पोस्ट साझा करके अमेरिका की बिलबोर्ड कंपनी की आलोचना की है। दरअसल उन्होंने सुशांत के होर्डिंग को हटा दिया साथ ही पैसे रिफंड तक की बात की है। 
1599226041 sushant
पैसे रिफंड की बात
हॉलीवुड बिलबोर्ड की कंपनी ने ईमेल किया जिसका श्वेता ने स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। श्वेता ने जो ईमेल का स्क्रीनशॉट में लिखा, टीम ने रिसर्च नहीं किया था कि यह कैंपेन किस बारे में है और उन्हें लगता है कि एक्टर से जुड़ी महिला की छवि खराब की जा रही है। कंपनी ने इस कैंपेन से अलग होने का फैसला लिया है और आपको बचे हुए दिन के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। 

आखिर क्यों हटाया बिलबोर्ड 
हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि श्वेता ने ही इन होर्डिंग्स के पैसे दिए थे या फिर किसी और ने। दरअसल डोनर्स की बात भी इस मेल के जवाब में लिखी हुई है। होर्डिंग हटाने के लिए जो मेल किया गया उसके जवाब में लिखा गया, ओके, इस केस में उम्मीद है कि हमें सितंबर पूरे वीक(1-6)के पैसे वापस मिल जाएंगे। साथ ही इसमें लिखा हुआ है कि ऑन रिकॉर्ड्स यह सारी बातें उन्हें रखनी होगी। बता दें कि डोनर्स को इसके बारे में यह बताना होगा कि बिलबोर्ड आखिर क्यों हटाया। 





आरोप लगाया पेड पीआर का 
इस पूरे ईमेल का चैट श्वेता ने साझा करते हुए कैप्‍शन में लिखा, लगता है पेड पीआर सभी जगह पहुंच गया है। हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने कहा है कि अब वे सुशांत वाला बिलबोर्ड नहीं रख सकती। उन बिलबोर्ड पर केवल सुशांत के लिए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।