Shweta Mahadik ने Gigi Hadid के साड़ी लुक को किया रिक्रिएट, उनका लुक देख दिल हार बैठे यूज़र्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shweta Mahadik ने Gigi Hadid के साड़ी लुक को किया रिक्रिएट, उनका लुक देख दिल हार बैठे यूज़र्स

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लांच इवेंट में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स से लुक चर्चाओं में रहे

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लांच इवेंट में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स से लुक चर्चाओं में रहे थे। इस दौरान हॉलीवुड स्टार गीगी हदीद का ट्रेडिशनल अवतार भी खूब सुर्खियों में रहा। गीगी हदीद को इंडियन साड़ी में देख हर कोई उनकी तारीफे करने पर मजबूर हो गया। अबू जानी और संदीप खोसला की डिज़ाइन की साड़ी में गीगी एक इंडियन प्रिंसेस की तरह लग रही थी, जिसका हर कोई दीवाना है। 
1681210976 99336878
उन्होंने चिकनकारी के काम से सजी साड़ी और सोने से सजा ब्लाउज पहना था। ये लुक काफी पॉपुलर हुआ, लोगों ने इस लुक पर जमकर रिएक्ट किया था। आपको बता दें, हर लड़की की यही इच्छा होती है कि वो उस तरह की साड़ी पहन सके, लेकिन अगर आप वो ओरिजिनल साड़ी खरीदने जाएंगे तो हो सकता है कि आपको अपनी किडनी बेचनी पड़े। दरअसल, गिगी की कस्टम मेड साड़ी की कीमत कथित तौर पर 5 लाख रुपये है। 
1681210969 312501920 137782735688201 48190828561502879 n
हालांकि, इंस्टाग्राम ब्लॉगर श्वेता महादिक ने बेहद कम पैसों में इस आइकोनिक लुक को रिक्रिएट कर दिया है। आपको बता दें, श्वेता अपने DIY प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती हैं और वो खुद को “crazy DIY lady” कहती हैं। वो कपड़े बनाने और सिलने में एक्सपर्ट हैं और उनका सबसे लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट गीगी हदीद की साड़ी था। उन्होंने इस लुक को बेहद ही खूबसूरती से रिक्रिएट किया लेकिन उन्होंने इसे अपना अबतक का सबसे मुस्खिल प्रोजेक्ट बताया है। 

कंटेंट क्रिएटर ने ब्लाउज को सेक्विन, स्टोन और मिररवर्क से बनाने में कई दिन बिताए। लेकिन फाइनल रिजल्ट बेहद शानदार है आप उनका ये लुक देखकर हैरान रह जाएंगे। जैसे श्वेता ने गीगी की तरह चंकी गोल्ड बैंगल्स और स्टड के साथ लुक को रिक्रिएट किया वो वाकई काफी शानदार है। 

1681210959 340156718 885308709367219 7820782778139794873 n
श्वेता महादिक ने बहुत सारी लड़कियों को होप और हैक दिए हैं। वहीं, इस बार उनका ये कारनामा लोगों के दिल जीत रहा है। अब श्वेता का ये वीडियो वायरल हो गया है, नेटिज़न्स उनकी कड़ी मेहनत को सलाम कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।