नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लांच इवेंट में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स से लुक चर्चाओं में रहे थे। इस दौरान हॉलीवुड स्टार गीगी हदीद का ट्रेडिशनल अवतार भी खूब सुर्खियों में रहा। गीगी हदीद को इंडियन साड़ी में देख हर कोई उनकी तारीफे करने पर मजबूर हो गया। अबू जानी और संदीप खोसला की डिज़ाइन की साड़ी में गीगी एक इंडियन प्रिंसेस की तरह लग रही थी, जिसका हर कोई दीवाना है।
उन्होंने चिकनकारी के काम से सजी साड़ी और सोने से सजा ब्लाउज पहना था। ये लुक काफी पॉपुलर हुआ, लोगों ने इस लुक पर जमकर रिएक्ट किया था। आपको बता दें, हर लड़की की यही इच्छा होती है कि वो उस तरह की साड़ी पहन सके, लेकिन अगर आप वो ओरिजिनल साड़ी खरीदने जाएंगे तो हो सकता है कि आपको अपनी किडनी बेचनी पड़े। दरअसल, गिगी की कस्टम मेड साड़ी की कीमत कथित तौर पर 5 लाख रुपये है।
हालांकि, इंस्टाग्राम ब्लॉगर श्वेता महादिक ने बेहद कम पैसों में इस आइकोनिक लुक को रिक्रिएट कर दिया है। आपको बता दें, श्वेता अपने DIY प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती हैं और वो खुद को “crazy DIY lady” कहती हैं। वो कपड़े बनाने और सिलने में एक्सपर्ट हैं और उनका सबसे लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट गीगी हदीद की साड़ी था। उन्होंने इस लुक को बेहद ही खूबसूरती से रिक्रिएट किया लेकिन उन्होंने इसे अपना अबतक का सबसे मुस्खिल प्रोजेक्ट बताया है।
कंटेंट क्रिएटर ने ब्लाउज को सेक्विन, स्टोन और मिररवर्क से बनाने में कई दिन बिताए। लेकिन फाइनल रिजल्ट बेहद शानदार है आप उनका ये लुक देखकर हैरान रह जाएंगे। जैसे श्वेता ने गीगी की तरह चंकी गोल्ड बैंगल्स और स्टड के साथ लुक को रिक्रिएट किया वो वाकई काफी शानदार है।
श्वेता महादिक ने बहुत सारी लड़कियों को होप और हैक दिए हैं। वहीं, इस बार उनका ये कारनामा लोगों के दिल जीत रहा है। अब श्वेता का ये वीडियो वायरल हो गया है, नेटिज़न्स उनकी कड़ी मेहनत को सलाम कर रहे हैं।