मां बनने के बाद 5 साल तक Depression में रहीं Shweta Kawaatra, अब किया चौंकाने वाला खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां बनने के बाद 5 साल तक Depression में रहीं Shweta Kawaatra, अब किया चौंकाने वाला खुलासा

‘कहानी घर घर की’ फेम टीवी एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा ने अब एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है।

‘कहानी घर घर की’ फेम टीवी एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा ने अब एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने खुलेआम इस बात को कुबूल किया है कि वो डिप्रेशन के दर्द से जूझ चुकी हैं। दरअसल, प्रेग्नेंसी के बाद कई औरतों को Postpartum Depression हो जाता है, बस एक्ट्रेस भी इसी का शिकार हो गई थीं। वो भी इस फेज से गुजर चुकी हैं। अब श्वेता ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद वो पूरे 5 सालों तक डिप्रेशन से जूझती रहीं। 
1674211297 296068634 368100618648086 180528042180375566 n
आपको बता दें, श्वेता एक्टिंग से दूर हैं और वो काउंसलिंग में मन लगा रही हैं। श्वेता ने बताया कि मेंटल हेल्थ के इश्यूज से गुज़रने के बाद अब वो लोगों की काउंसलिंग भी करती हैं। मीडिया संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि बेटी के जन्म के बाद वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं और उन्होंने करीब 5 सालों तक इससे डील किया। 
1674211308 221748738 567926550896434 5668789324335959536 n
श्वेता ने कहा, ‘डिलीवरी के बाद डिप्रेशन का एक्सपीरियंस करने के बाद मैं अपनी जिंदगी को ऐसे नहीं देखती थी, जैसे पहले देखती थी। ज्यादातर लोग डिप्रेशन को हल्के में लेते हैं लेकिन ये सच है। इससे हमारे शरीर में कैमिकल चेंज होता है और सिर्फ लो फील नहीं होता बल्कि बोरियत जैसा महसूस होता है। मैंने 5 सालों तक इसे झेला है। भले ही इस दौरान मुझे मेरे पति और फैमिली का सपोर्ट था, लेकिन वो भी नहीं समझ पा रहे थे कि मेरे साथ क्या हो रहा था। इसलिए मैंने बीमारी को समझने के लिए पढ़ाई की।’
1674211321 321762718 165742716179939 4729982939680584902 n
श्वेता ने बताया कि डिप्रेशन के बाद अब वो लोगों की काउंसलिंग करती हैं और जब उन्हें रेड फ्लैग दिखता है तो वो उन्हें साइकोलॉजिस्ट को रिफेर कर देती हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने रेशनल इमोटिव बिहेविअर थेरेपी में डबल सर्टिफिकेशन कोर्स किया है। 
1674211331 209955901 143889861171244 5580432278794070595 n
वहीं, इससे पहले श्वेता अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आई थीं, जिसमें उन्होंने एयरलाइन कंपनी के स्टाफ पर आरोप लगाया था कि स्टाफ ने उनके साथ बद्तमीजी की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वो एयरपोर्ट पर अपनी बेटी के साथ 26 से 30 घंटे तक फंसी रहीं। उनका लगेज भी मिसिंग था और किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।