इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे फिल्म स्टार्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं। जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इसी बीच साउथ एक्ट्रेस और मॉडल शुभ्रा अयप्पा ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।
शुभ्रा अयप्पा ने अपने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन विशाल शिवप्पा संग गुरुवार यानि 19 जनवरी को शादी रचाई है। कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी है। शुभ्रा अयप्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की है, बीज कलर की साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में एक्ट्रेस दुल्हन के लिबाज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
वहीं, विशाल व्हाइट कलर के आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। शादी की रस्मों के बीच दोनों के चेहरे पर एक होने की खुशी साफ नजर आ रही है। वेडिंग फोटोज पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘विशाल और मैंने अपने प्रियजनों के बीच ‘दोड्डामाने’ में शादी कर ली है। यह विशाल का 150 साल पुराना पुश्तैनी घर है। हमने इस मैजिकल प्लेस में अपने खूबसूरत प्रियजनों के साथ खुशी के इस मौके पर प्यार को महसूस किया’।
बता दें कि शुभ्रा और विशाल ने पिछले पिछले साल जनवरी में इंगेजमेंट की थी। इस खास मौके को एंजॉय करने के लिए कपल मालदीव गया था। शुभ्रा अयप्पा और विशाल शिवप्पा की पहली मुलाकात कुछ सालों पहले एक फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। हालांकि, उन्होंने तब तक डेटिंग शुरू नहीं की जब तक कि एक कज़न द्वारा दोनों को एक-दूसरे से मिलवाया नहीं गया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शुभ्रा अयप्पा ने इन दिनों अपनी आगामी कन्नड फिल्म रमण अवतार की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उन्होंने साल 2014 में तेलुगू फिल्म प्रतिनिधि से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सगप्तम और वज्रकाया ये दोनो ही फिल्में उनकी बेस्ट मूवीज की लिस्ट में शुमार है।