Ambani के बेटे की सगाई के बीच 150 साल पुराने पुश्तैनी घर में इस साउथ एक्ट्रेस ने रचाई गुपचुप तरीके से शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ambani के बेटे की सगाई के बीच 150 साल पुराने पुश्तैनी घर में इस साउथ एक्ट्रेस ने रचाई गुपचुप तरीके से शादी

साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस और मॉडल शुभ्रा अयप्पा ने बेंगलुरू बेस्ड बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड विशाल शिवप्पा के साथ गुपचुप

इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे फिल्म स्टार्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं। जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इसी बीच साउथ एक्ट्रेस और मॉडल शुभ्रा अयप्पा ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।
1674450825 318383704 680569283634875 5109053185692835094 n
शुभ्रा अयप्पा ने अपने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन विशाल शिवप्पा संग गुरुवार यानि 19 जनवरी को शादी रचाई है। कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी है। शुभ्रा अयप्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की है, बीज कलर की साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में एक्ट्रेस दुल्हन के लिबाज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
1674450837 326541907 178891954779644 2871843274101692897 n
वहीं, विशाल व्हाइट कलर के आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। शादी की रस्मों के बीच दोनों के चेहरे पर एक होने की खुशी साफ नजर आ रही है। वेडिंग फोटोज पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘विशाल और मैंने अपने प्रियजनों के बीच ‘दोड्डामाने’ में शादी कर ली है। यह विशाल का 150 साल पुराना पुश्तैनी घर है। हमने इस मैजिकल प्लेस में अपने खूबसूरत प्रियजनों के साथ खुशी के इस मौके पर प्यार को महसूस किया’।

बता दें कि शुभ्रा और विशाल ने पिछले पिछले साल जनवरी में इंगेजमेंट की थी। इस खास मौके को एंजॉय करने के लिए कपल मालदीव गया था। शुभ्रा अयप्पा और विशाल शिवप्पा की पहली मुलाकात कुछ सालों पहले एक फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। हालांकि, उन्होंने तब तक डेटिंग शुरू नहीं की जब तक कि एक कज़न द्वारा दोनों को एक-दूसरे से मिलवाया नहीं गया। 
1674450848 326236246 560036716010669 2588165160328346467 n (1)
वर्क फ्रंट की बात करें तो शुभ्रा अयप्पा ने इन दिनों अपनी आगामी कन्नड फिल्म रमण अवतार की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उन्होंने साल 2014 में तेलुगू फिल्म प्रतिनिधि  से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सगप्तम और वज्रकाया ये दोनो ही फिल्में उनकी बेस्ट मूवीज की लिस्ट में शुमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।