Shubman Gill ने किया Sara Ali Khan को इंस्टा से अनफॉलो? ब्रेकअप की खबरों ने पकड़ा तूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shubman Gill ने किया Sara Ali Khan को इंस्टा से अनफॉलो? ब्रेकअप की खबरों ने पकड़ा तूल

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल ने कथित तौर पर सारा अली खान के साथ ब्रेकअप कर

सारा अली खान का नाम इन दिनों फेमस इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है। उनकी लव लाइफ पर फिलहाल सबकी नज़रे टिकी हुई हैं। लेकिन ये कन्फ्यूज़न भी अभी बरकार है कि आखिर शुभमन गिल किसे डेट कर रहे हैं, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को या फिर सारा अली खान को? आपको बता दें, शुभमन गिल इन दोनों ही सारा के साथ स्पॉट हो चुके हैं। 
1685187133 334146928 909738710366694 7005408589171177916 n
ऐसे में फैंस अभी तक ये जान नहीं पाए कि शुभमन को कौनसी सारा पसंद है। लेकिन अब जो हुआ है उससे अफवाहे उड़ने लगी हैं कि अब इस क्रिकेटर का ब्रेकअप हो चुका है। दरअसल, सारी कंफ्यूजन तब शुरू हुई जब शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की फोटो और वीडियो सामने आए। फिर बाद में फैंस ने एक ही जगह से शुभमन और सारा तेंदुलकर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। 
1685187144 29chennai gill
लोगों ने अंदाज़ा लगाया कि शुभमन की तस्वीर उसी बैकग्राउंड में क्लिक की गई है, जहां सारा बैठी हुई थीं। वहीं, इन दोनों ने ही कभी फैंस कि इस कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश नहीं की। बल्कि सारा अली खान के साथ भी क्रिकेटर नज़र आ चुके हैं लेकिन उन्होंने भी कभी इन अफवाहों पर कोई बयान नहीं दिया। 
1685187233 274081467 6890477517689613 1573221597701184301 n
ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेटर पहले सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे थे और फिर उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया। जिसके बाद शुभमन ने  सारा अली खान को डेट करना शुरू किया। लेकिन अब इस कहानी में भी नया ट्विस्ट आ गया है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल ने कथित तौर पर सारा अली खान के साथ ब्रेकअप कर लिया है।
1685187168 shubman gill sara ali khan 1665739305
इतना ही नहीं उन्होंने सारा अली खान को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अनफॉलो कर दिया। जिसके बाद शुभमन की डेटिंग लाइफ को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा शुरू हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।