Shubhangi Atre Looks : Shubhangi के लुक को देखकर बोलेंगे “यही है असली हीरोइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shubhangi Atre Looks : Shubhangi के लुक को देखकर बोलेंगे “यही है असली हीरोइन

image 7712805

भाभी जी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे एक हिम्मती और साहसी महिला हैं। अपने पति पीयूष पूरे से अलग होने के बाद भी वह बिखरी नहीं और लगातार शूटिंग करती रहीं।

image 9536644

शुभांगी के इंस्टाग्राम पर नजर डालने से पता चलता है कि शुभांगी न सिर्फ एथनिक ड्रेसेज में खूबसूरत लगती हैं बल्कि उनके समर ड्रेस लुक्स भी शानदार हैं।

image 9272649

शुभांगी की यह मैक्सी ड्रेस व्हाइट कलर में है, जिस पर फ्लोरल प्रिन्ट हैं। यह एक ऑफ शोल्डर तरह की ड्रेस है, जिसके स्लीव्स फ्रिल में हैं।

image 2019125

यह एक सिम्पल लेकिन काफी खूबसूरत ड्रेस है, जिसकी डीप नेकलाइन इसे शानदार लुक दे रही है।शुभांगी ने इसके साथ कोई एक्सेसरी नहीं पहनी है और अपने बाल खुले रखे हैं।

image 9318465

यह प्लेन ब्लैक मैक्सी ड्रेस है, जिसकी नेकलाइन पर रेड एम्ब्रॉइडरी वर्क है। साथ ही लाल गुलाब वाली एम्ब्रॉइडरी भी है।

image 7541694

इसके साथ मैच करता लाल गुलाब शुभांगी ने अप बालों का बन बनाकर लगाया है।

image 4557111

लेमन यलो कलर की यह मैक्सी ड्रेस कूल का दूसरा नाम है। यह स्लीवलेस होने के साथ ही आगे लेस वाली है।

image 9433720

फुल लेंथ वाली इस ड्रेस को गर्मी के मौसम में न सिर्फ ट्रैवल करते हुए पहना जा सकता है बल्कि इसे दोस्तों के साथ ब्रन्च पर जाते हुए भी पहन सकते हैं।

image 2355703

रेड कलर की इस ड्रेस को शुभांगी ने ट्रैवल करते हुए पहना है। यह एक शॉर्ट लेंथ ड्रेस है, जिसकी नेकलाइन स्क्वायर और स्लीव्स पफ लुक में है।

image 7467796

यह एक स्विमिंग पूल के किनारे वाली फोटो है, जिसमें शुभांगी रिलैक्स करते हुए नजर आ रही हैं।

image 6923280

शुभांगी की यह ब्राउन ड्रेस सिम्पल है लेकिन इसके बाएं ओर लगा गुलाब इसे रिच लुक दे रहा है। यह भी एक स्लीवलेस ड्रेस है, जिसकी लेंथ फुल है

image 6448524

उन्होंने अपने एक पैर में कड़े पहने हैं, जो काफी स्लीक और डिफरेंट लुक दे रहा है। पानी में खेलती शुभांगी की खूबसूरती और खुशी साफ झलक रही है।

image 6336852

शुभांगी की यह यलो ड्रेस कूल और क्यूट है। यह सनशाइन यलो है, जिसके स्लीव्स फ्रिल पैटर्न में हैं।

image 2478557

यह एक डीप प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस है, जिसके साथ शुभांगी ने ऑक्सीडाइज्ड लॉन्ग नेकलेस पहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।