श्रुति हासन ने किया शांतनु हजारिका से ब्रेकअप? 4 साल से रिश्ते में था कपल , Shruti Haasan Broke Up With Shantanu Hazarika? The Couple Was In A Relationship For 4 Years
Girl in a jacket

श्रुति हासन ने किया शांतनु हजारिका से ब्रेकअप? 4 साल से रिश्ते में था कपल

इन दिनों गॉसिप टाउन में एक और रिश्ता टूटने की चर्चा हो रही है, जो अब कंफर्म हो गया है। जी हां, बीते दिनों से चर्चा हो रही थी कि फेमस एक्ट्रेस श्रुति हासन और उनके बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका ने राहें अलग कर ली हैं। अब ये कंफर्म हो गया है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है और अब दोनों एक-साथ नहीं हैं।

  • इन दिनों गॉसिप टाउन में एक और रिश्ता टूटने की चर्चा हो रही है, जो अब कंफर्म हो गया
  • इन दिनों खबरें थी कि श्रुति हासन और शांतनु हजारिका एक-दूसरे से अलग हो गए

आपसी सहमति से लिया फैसला

दरअसल, इन दिनों खबरें थी कि श्रुति हासन और शांतनु हजारिका एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। इस बीच दोनों के इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने की भी बात सामने आई। सूत्रों की मानें तो श्रुति हासन और शांतनु हजारिका का पिछले महीने ही ब्रेकअप हो गया। ये दोनों का ही पर्सनल मामला था तो इसलिए दोनों ने इसे आपसी सहमति से लिया।

download 2

लोगों ने लगाए कयास

बता दें कि बीते कुछ दिनों से दोनों को लेकर कहा जा रहा था कि इनके रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। वहीं, जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया तो लोगों ने इसकी चर्चा करना भी शुरू कर दिया। साथ ही दोनों का सोशल मीडिया से एक-दूसरे री पोस्ट हटाना भी लोगों के मन में सवालों को सैलाब ले आया था।

shruti haasan breakup 53

लंबे टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे श्रुति-शांतनु 

बताते चलें कि श्रुति हासन और शांतनु हजारिका दोनों एक-दूसरे को लंबे टाइम से डेट कर रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि कुछ दिन पहले ओरी ने तो दोनों की शादी तक की बात कह दी थी। हालांकि श्रुति ने खबरों को मजह अफवाह करार दिया था, लेकिन अब दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं और दोनों अलग हो गए हैं।

1714896 shrutihaasansantanuhazarika

एक पेंटिंग से शुरू हुआ था इश्क

श्रुति और शांतनु ने एक-दूसरे को करीब 4 साल तक डेट किया। उनका प्यार सोशल मीडिया से शुरू हुआ। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें शांतनु की पेंटिंग बहुत पसंद आई थी। श्रुति का कहना था कि वह शांतनु के बारे में नहीं जानती थीं, लेकिन उनकी पेंटिंग्स उन्हें काफी पसंद थी। श्रुति ने शांतनु की तारीफ करने के लिए उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था और तभी से उनकी बातचीत शुरू हो गई थी। बता दें कि शांतनु हजारिका एक डूडल आर्टिस्ट हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 24 हजार फॉलोअर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।