तस्वीर में बैठी ये दोनों प्यारी बहनें अब है फिल्म इंडस्ट्री में हॉटनेस एंड ब्यूटी का ओवरडोज़ ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तस्वीर में बैठी ये दोनों प्यारी बहनें अब है फिल्म इंडस्ट्री में हॉटनेस एंड ब्यूटी का ओवरडोज़ !

NULL

फिल्म इंडस्ट्री में कलाकार तो बहुत है पर आपने गौर किया होगा की ऐसे बहुत की कम अभिनेता-अभिनेत्रियां है जो आपस में भाई बहिन हो और दोनों ही फिल्म जगत में कामयाब हो। करीना कपूर और करिश्मा कपूर सालों से एकलौती ऐसी जोड़ी थी जो सगी बहनें थी और दोनों ही बॉलीवुड में टॉप की अभिनेत्रियां रही ।

kareena and karishma इसके आलावा शिल्पा शेट्टी – शमिता शेट्टी , रिया सेन – राइमा सेन , काजोल – तनीषा जैसी जोड़ियां तो काफी है पर इनमे से किसी एक ने नाम कमाया तो दुसरे को सफलता नहीं मिल पायी। आज हम आपको ऐसी जोड़ी के बारे में बता रहे है जो आपस में सगी बहने है और दोनों ही इस वक्त इंडस्ट्री में खूब झंडे गाड़ रही है।

shilpa and shameetaजी हाँ ये सिस्टर जोड़ी है साउथ के मशहूर अभिनेता कमल हासन और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारिका की बेटियां श्रुति हसन और अक्षरा हसन।

shruti haasan and akshara haasan बॉलीवुड में भले ही अभिनेत्री श्रुति हसन को खास सफलता नहीं मिली हो पर साउथ की ये टॉप अभिनेत्री है। इसकी छोटी बहिन अक्षरा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था धनुष और अमिताभ स्टारर फिल्म शमिताभ के साथ। ये फिल्म परदे पर खास चली तो नहीं पर इसमें इनके अभिनय की चर्चा खूब हुई।

shruti haasan and akshara haasan साउथ की सुपरहिट फिल्म विवेगम के बाद अब अक्षरा भी साउथ इंडियन सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है। एक अभिनत्री होने के साथ साथ अक्षरा असिसटेंट डायरेक्टर भी है।

shruti haasanइसमें कोई शक नहीं की ये दोनों अभिनेत्रियां ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती है जो फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है पर ये इनका खुद का ही टैलेंट है जो आज ये दोनों बहने इस मुकाल पर है।

shruti haasan and akshara haasan श्रुति हसन ने अपने करियर में अब तक 31 फिल्मों में काम किया है और बेस्ट एक्ट्रेस के साथ साथ 16 पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।