Shreya Ethnic Looks: श्रेया चौधरी के एथेनिक वार्डरोब से लें ट्रेंडी आउटफिट आइडियाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shreya Ethnic Looks: श्रेया चौधरी के एथेनिक वार्डरोब से लें ट्रेंडी आउटफिट आइडियाज

shreyachaudhry16926822573174771338521165519610301041

डियर माया, कमांडो और बंदिश बैंडिट्स जैसे सुपरहिट शोज में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रेया चौधरी आजकल बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं।

shreyachaudhry16781085173052517946122906928610301041

एक्ट्रेस श्रेया चौधरी की वेब सीरीज “बंदिश बैंडिट्स सीजन 2” कुछ ही दिनों में 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली हैं।

shreyachaudhry17327715113511064378695401683610301041

एक्ट्रेस श्रेया चौधरी कोलकाता वेस्ट बंगाल की रहने वाली हैं। और असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश हैं।

shreyachaudhry17186047183392224703773431756610301041

ऑनस्क्रीन बंदिश बैंडिट्स में अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली श्रेया चौधरी। आजकल अपने एथेनिक लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

shreyachaudhry16997684813234214896659522619610301041

ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी श्रेया के एथेनिक लुक्स देख आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

shreyachaudhry17327715113511064378896689040610301041

गोल्डन सिक्विन साड़ी

एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने इस लुक में ट्रेंडी गोल्ड और सिल्वर कलर की बेहद खूबसूरत सिक्विन साड़ी को हॉट स्ट्रैपी स्लीव्स हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है।

shreyachaudhry17186047183392224703765212637610301041

प्रिंटेड ब्लू स्कर्ट

श्रेया के इस लुक को बात करें तो उन्होंने इसमें बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी मॉडर्न प्रिंटेड वाइब्रेंट ब्लू स्कर्ट को सुपर हॉट ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

shreyachaudhry16926822573174771338571483678610301041

फ्लोरल प्रिंटेड सूट

इस लुक में श्रेया ने बेहद खूबसूरत मेंहदी ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंटेड सूट को प्लेन पेंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

shreyachaudhry16781085173052517946139855542610301041

पिंक लहंगा चोली

एक्ट्रेस श्रेया चौधरी इस लुक में डस्की पिंक और कई पेस्टल कलर के इस बेहद खूबसूरत लहंगे को डीप वी नेक ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी करती नजर आ रही हैं।

shreyachaudhry16997684813234214896869109345610301041

रेड इंडोवेस्टर्न धोती लुक

सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने इस लुक में काफी खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी हॉट रेड इंडोवेस्टर्न ड्रेस को बेहद खूबसूरत पिंकिश मेकअप के साथ कैरी किया है।

shreyachaudhry16997684813234214896651123755610301041

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।