मिनी ड्रेस में Shraddha Kapoor का ग्लैमरस लुक, ऑफ शोल्डर गाऊन में Tripti Dimri ने बिखेरा जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिनी ड्रेस में Shraddha Kapoor का ग्लैमरस लुक, ऑफ शोल्डर गाऊन में Tripti Dimri ने बिखेरा जलवा

श्रद्धा कपूर और तृप्ति डिमरी ने इवेंट में अपने ग्लैमरस लुक से बिखेरा जलवा

Screenshot 2

मुंबई में हुए एक इवेंट में सितारों की महफिल सजी, इस मौके पर श्रद्धा कपूर, तृप्ति डिमरी, रिद्धि डोगरा से लेकर अर्जुन कपूर और वरुण धवन तक शानदार लुक के साथ दिखाई दिए

Screenshot 1

29 नवंबर को मुंबई में हुए एक इवेंट में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की,एक्टर हो या एक्ट्रेस, हर किसी का लुक देखने लायक रहा

631d07206123b6d929ca083967bcdaa0ce71b

राजकुमार अपनी वाइफ पत्रलेखा के साथ इवेंट में पहुंचे, ब्लैक पैंट-कोट में वे काफी जच रहे थे. इवेंट के लिए पत्रलेखा ने ग्रे शिमरी बॉडीकॉन चुना था। इस आउटफिट में वे काफी स्टनिंग दिख रही थीं।

Screenshot 3

श्रद्धा कपूर इस मौके पर बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आईं, ब्लैक कलर के मिनी ऑफ शोल्डर ड्रेस में वे बेहद गॉर्जियस लग रही थीं।

8a2fcd9c26ef20a797c77e40aae11baee0ebb

स्मोकी आई मेकअप, खुले बाल और व्हाइट बूट्स के साथ श्रद्धा काफी हसीन दिख रही थीं, इस दौरान उन्होंने एक हार्ट हैंड बैग भी कैरी किया हुआ था।

8bcc3d9e943e8e01ff96a58b93e33b61c0cd8

तृप्ति डिमरी का लुक महफिल में सबसे अलग रहा, एक्ट्रेस पिंक कलर का ऑफ शोल्डर पोल्का डॉट गाउन पहने नजर आईं।

58a6135ff5aefa205b9abce4a28aa7a7cd7ff

तृप्ति ने स्मोकी आईज, खुले बाल और लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया।

8385a079313ab1d441bac966b6e9412106cbb

ब्लैक ब्लेजर-पैंट पहने अर्जुन कपूर भी किसी से कम नहीं दिखे, अपने इस डैशिंग लुक के साथ उन्होंने कैमरे को जमकर पोज दिए।

0d08237d6ae8510641ce5842f08c0b18f8627

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा गोल्डन गर्ल बनकर इवेंट में शामिल हुईं, गोल्डन शॉर्ट्स में एक्ट्रेस अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

d69a2ac62d505ae6341d8ead266101693e151

ब्लू शर्ट के साथ मैचिंग वेलवेट ब्लेजर और ब्लैक पैंट पहने वरुण धवन काफी हैंडसम लग रहे थे। इस इवेंट में एक्टर को ‘एंटरटेनर ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से नवाजा गया।

1ba06d19c4a441d709580ef83b0e2c6db86e4

विक्की कौशल भी ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए, काला चश्मा लगाकर उन्होंने खूब तस्वीरें भी क्लिक करवाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।