बजने वाली है रोहन श्रेष्‍ठ और श्रद्धा कपूर की शादी की शहनाई? अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बजने वाली है रोहन श्रेष्‍ठ और श्रद्धा कपूर की शादी की शहनाई? अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुई एक्ट्रेस

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर कपूर ने हाल ही में फैमिली संग अपनी कजिन प्रियांक शर्मा की शादी में

मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्‍हापुरे के बेटे प्रियांक ने प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी के साथ गुरुवार की सुबह शादी की। इस शादी समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के पैरंट्स शक्ति कपूर और उनकी पत्‍नी शिवांगी भी मौजूद रहीं। 
1612603166 untitled 2
इस दौरान खास यहां अभिनेत्री के साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ भी उनके साथ नजर आए। जी हां यह कपल मुंबई में दोनों के साथ शादी के वेन्यू में पहुंचे।
1612603254 untitled 3
इस बीच श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर भी उनके साथ नजर आए थे। लेकिन अब एक बार फिर यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि श्रद्धा और रोहन फैमिली फंक्शन में साथ पहुंचे है तो इसका मतलब यह कपल जल्द ही सात फेरे ले सकते हैं। 
1612603271 untitled 4
काफ लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है कि श्रद्घा और सिलेब्रिटी मशहूर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठï एक दूसरे को काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों की शादी की खबरों ने उस वक्त तूल पकड़ी जब वरुण धवन ने रोहन के पोस्ट पर शादी को लेकर कॉमेंट किया। 
1612603369 untitled
दरअसल रोहन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वरुण और नताशा को शादी की बधाई दी और कहा कि वरुण आप लकी हैं। रोहन के इस मैसेज को रीपोस्ट करके वरुण ने लिखा,हां सच में हूूं। उम्मीद करता हूं कि आप तैयार हो। 
1612603416 12
रोहन को शक्ति कपूर ने बताया अच्‍छा लड़का
बता दें रोहन के बारे में बात करते हुए शक्ति ने कहा,रोहन एक अच्‍छा लड़का है। वह बचपन से घर आता है। श्रद्धा ने मुझे नहीं बताया है कि उसका रोहन से शादी करने का इरादा है। मेरे लिए दोनों बचपन के दोस्‍त हैं। मुझे नहीं मालूम, अगर वे दोनों सीरियस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।