श्रद्धा कपूर ने एकता कपूर की फिल्म छोड़ दी है। फीस और प्रॉफिट में हिस्सेदारी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। श्रद्धा ने 17 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो एकता को अधिक लगी। अब मेकर्स नई एक्ट्रेस की तलाश में हैं। श्रद्धा जल्द ही स्त्री 3 में नजर आएंगी।
बॉलीवुड (Bollywood) की चर्चित एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने हाल ही में एकता कपूर की अपकमिंग फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। इस फिल्म को डायरेक्टर राही अनिल बर्वे (Rahi Anil Barve) बनाने वाले थे और श्रद्धा इसका लीड रोल निभाने वाली थीं। खबरों के मुताबिक, श्रद्धा ने फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये फीस और साथ ही प्रॉफिट में हिस्सा मांगा था। हालांकि, एकता कपूर को श्रद्धा की ये डिमांड ज्यादा लगी और इसी वजह से दोनों के बीच बजट को लेकर विवाद हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब श्रद्धा इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगी और मेकर्स किसी और बड़ी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. फिलहाल श्रद्धा (Shraddha) स्त्री Stree 3 में नजर आएंगी, जो 2027 में रिलीज़ होने वाली है। फैंस अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि श्रद्धा की अगली बड़ी फिल्म कौन-सी होगी।
श्रद्धा कपूर और एकता कपूर का नया प्रोजेक्ट अब नहीं होगा साथ
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग है। खबरों के अनुसार, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) और डायरेक्टर राही अनिल बर्वे (Rahi Anil Barve) की अपकमिंग फिल्म (Upcoming film) से खुद को अलग कर लिया है।
17 करोड़ रुपये और प्रॉफिट शेयरिंग बनी वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा (Shraddha)ने इस फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये फीस के साथ-साथ फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी की मांग की थी। श्रद्धा की यह डिमांड फिल्म के बजट पर भारी पड़ रही थी। प्रोजेक्ट (Project) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एकता कपूर (Ekta Kapoor) को श्रद्धा (Shraddha) की फीस बहुत ज्यादा लगी और उन्हें लगा कि महिला लीड वाली फिल्म के लिए इतना बड़ा बजट फाइनेंशियली रिस्की हो सकता है। यही वजह रही कि दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी।
मेकर्स दूसरी बड़ी एक्ट्रेस की तलाश में
अब जब श्रद्धा (Shraddha) इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, तो मेकर्स (Makers)किसी दूसरी A-लिस्ट एक्ट्रेस से बातचीत कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक नाम पहले से ही चर्चा में था और श्रद्धा (Shraddha)के हटते ही उनपर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
श्रद्धा की अगली फिल्म – Stree 3
फैंस के लिए राहत की खबर ये है कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)जल्द ही नजर आएंगी Stree 3 में, जो कि 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगी। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स (Maddock films) की ब्लॉकबस्टर ( Blockbuster) स्त्री Stree सीरीज की तीसरी किस्त है।
Indian Idol 12 के Winner Pawandeep की हालत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
श्रद्धा के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स
इसके अलावा श्रद्धा, दिनेश विजान (Dinesh Vijan), भूषण कुमार ( Bhushan Kumar),और बोनी कपूर (Boney Kapoor) जैसे नामी प्रोड्यूसर्स के साथ कई नई फिल्मों को लेकर बातचीत कर रही हैं। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)के फैंस बेसब्री से उनकी अगली ऑन-स्क्रीन झलक का इंतजार कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अगली बार वह किस दमदार किरदार में नजर आएंगी।