Shraddha Kapoor ने Stree 2 की सक्सेस के बाद अपनी बढ़ाई Fees, अब एकता कपूर की फिल्म में आएगी नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shraddha Kapoor ने Stree 2 की सक्सेस के बाद अपनी बढ़ाई Fees, अब एकता कपूर की फिल्म में आएगी नजर

श्रद्धा कपूर ने बढ़ाई फीस, बनीं सबसे महंगी फीमेल एक्ट्रेस

श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 की सफलता के बाद अपनी फीस में भारी बढ़ोतरी की है। अब वह एकता कपूर की नई फिल्म में नजर आएंगी, जिसके लिए उन्हें 17 करोड़ रुपये की फीस मिल रही है। इसके अलावा, श्रद्धा को फिल्म के मुनाफे से भी हिस्सा मिलेगा, जिससे वह बॉलीवुड की सबसे महंगी फीमेल एक्ट्रेस बन गई हैं।

बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, फिल्म स्त्री 2 की जबरदस्त कमाई के बाद श्रद्धा की डिमांड फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच एक्ट्रेस को एकता कपूर की अगली फिल्म के लिए कास्ट किए जाने की खबरें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर ने अपनी फीस को कोई गुना बढ़ा दिया है, जिससे वह अब देश की सबसे महंगी फीमेल एक्ट्रेस बन गई हैं।

Shraddha Kapoor 2

कितनी बढ़ाई फीस

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर को एकता कपूर की फिल्म के लिए करीब 17 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है। यही नहीं, एक्ट्रेस ने इस फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट में एक खास शर्त भी जुड़वाई है, जिसके तहत उन्हें फिल्म के मुनाफे से भी हिस्सा मिलेगा। यानी रिलीज के बाद श्रद्धा को फिल्म की कमाई का एक तय प्रतिशत भी दिया जाएगा। श्रद्धा कपूर की ऐसी शर्त के बाद उम्मीद की जा रही है कि बाकी फीमेल एक्ट्रेस भी ऐसी शर्तें रख सकती हैं, जिसके कारण फिल्म इंडस्ट्री में श्रद्धा बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Shraddha Kapoor 3Rajat Dalal और Neeraj Goyat के बीच हुई हाथापाई, इन्फ्लुएंसर बोले: हम शुरू नहीं करते…

स्त्री 2 से बढ़ी मार्केट वैल्यू

श्रद्धा कपूर ने इससे पहले स्त्री 2 के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद और श्रद्धा की पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब उनकी फीस सीधे 17 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह फिल्म अब तक की उनकी सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। हालांकि एकता कपूर की इस फिल्म का नाम फिलहाल रिवील नहीं किया गया है और यह इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 2025 के दूसरे हिस्से में फ्लोर पर जाएगी।

Shraddha Kapoor 4

कैसे बनी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

श्रद्धा कपूर के करियर की शुरुआत फिल्म तीन पत्ती से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने लव का द एंड, आशिकी 2, एक विलेन, एबीसीडी 2, बागी, छिछोरे, और तू झूठी मैं मक्कार जैसी कई हिट फिल्में दीं। अब श्रद्धा स्त्री 3 का भी हिस्सा होंगी, जिसे लेकर खबर है कि यह फिल्म अगस्त 2027 में रिलीज हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एकता कपूर की यह फिल्म श्रद्धा के करियर को कितना ऊपर लेकर जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।