फिल्म साहो में जैकलीन को एक गाने के मिले 2 करोड़, वहीं श्रद्धा कपूर को पूरी फिल्म के लिए मिली बस इतनी फीस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म साहो में जैकलीन को एक गाने के मिले 2 करोड़, वहीं श्रद्धा कपूर को पूरी फिल्म के लिए मिली बस इतनी फीस

फिल्म साहो से जुडी कई दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही है जो काफी सुर्खियां बटोर रही है। अब

प्रभास और श्रद्धा कपूर अवेटेड फिल्म साहो अगले सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रहे है। फिल्म से जुडी कई दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही है जो काफी सुर्खियां बटोर रही है। अब फिल्म साहो के लिए श्रद्धा कपूर की फीस को लेकर भी बड़ी खबर सामने आयी है।  
1566547240 shraddha kapoor
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि श्रद्धा ने साहो के लिए 7 करोड़ रुपये चार्ज किए लेकिन फिल्म के करीबी सूत्रों ने इन सब बातों को महज अफवाह बताया है। कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थीं कि जैकलीन फर्नांडीज़ ने फिल्म के बैड बॉय गाने के लिए 2 करोड़ रुपये लिए हैं। 
1566547250 4
 करीबी सूत्रों का कहना है, ” श्रद्धा कपूर की फीस को लेकर बढ़ा चढ़ा के प्रचार किया जा रहा है। एक धारणा बनाई जा रही है कि बॉलीवुड में अपनी फीस बढ़ाने के लिए उन्हें टॉलीवुड में एक बड़ी राशि के भुगतान की खबर फैलाई जा रही है। 
1566547257 2
जानकारी के मुताबिक साहो निर्माताओं से कटरीना ने फिल्म के लिए 5 करोड़ की डिमांड की थी पर बजट कम होने की वजह से उन्हें फिल्म में नहीं लिया गया था। तेलुगु सिनेमा में एक्ट्रेसस लेने के लिए बजट बॉलीवुड की तुलना में बहुत कम है। जो बॉलीवुड एक्ट्रेस तेलुगु सिनेमा में काम करती हैं, वे दक्षिण में बहुत कम पैसे में काम करती हैं। 
1566547262 3
सूत्रों का कहना है , ” श्रद्धा को साहो के लिए 7 करोड़ मिलने की अफवाह फैलाना साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री दोनों के लिए नुकसानदेह है। जबकि खुलासा हुआ है कि असल में श्रद्धा को साहो के लिए 3 करोड़ का भुगतान किया गया है।
1566547269 6
अब यह थोड़ा हैरानी की बात है कि जहां जैकलीन को एक गाने के लिए 2 करोड़ की फीस मिलने की बात कही जा रही है, वहीं श्रद्धा को पूरी फिल्म के लिए सिर्फ एक करोड़ अधिक मिल रहा है।
1566547274 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।