बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। श्रद्धा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए भी जानी जाती है। श्रद्धा किसी ना किसी वजह से सुर्खियां में बनी रहती हैं। इस बार अदाकारा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में छाई हुई हैं। खबर है कि एक्ट्रेस की लाइफ में किसी खास शख्स की एंट्री हो गई है।
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के राइटर राहुल मोदी के साथ मूवी देखने पहुंची थी। दोनों की साथ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे। इन्हीं तस्वीरों के सामने आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं एक बार फिर श्रद्धा की जिंदगी में दूसरी प्यार बनकर राहुल मोदी ने एंट्री ले ली है। मूवी देखने के बाद एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज भी दिए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल मोदी से पहले श्रद्धा कपूर फेमस सेलेब फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा को डेट कर रही थी। श्रद्धा और रोहन की साथ में कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। दोनों 4 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में भी रहे थे। हालांकि साल 2022 में खबर आई कि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिलेशन और ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात नहीं की।
रोहन के बाद पहली बार श्रद्धा का नाम किसी के साथ जोड़ा जा रहा है। श्रद्धा और राहुल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी खुश है कि वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं। श्रद्धा को आगे बढ़ता देख उनके चाहने वाले काफी खुश हैं। श्रद्धा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनकी पल-पल की खबर जानने के लिए बेकरार रहते हैं।
हालांकि राहुल मोदी और श्रद्धा कपूर ने अभी अपनी डेटिंग की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है। राहुल और श्रद्धा की मुलाकात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी। इस कपल के बीच बढ़ रही नजदीकियों से फैंस ढेर सारी उम्मीदें लगाएं बैठे हैं। बता दें कि श्रद्धा कपूर आखिरी बार अभी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आई थीं। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के राइटर राहुल मोदी ही थें।