Shraddha Kapoor की लाइफ में हुई नए प्यार की एंट्री, अपनी ही फिल्म के राइटर पर आया एक्ट्रेस का दिल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shraddha Kapoor की लाइफ में हुई नए प्यार की एंट्री, अपनी ही फिल्म के राइटर पर आया एक्ट्रेस का दिल!

एक बार फिर से श्रद्धा कपूर की लाइफ में प्यार की एंट्री हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। श्रद्धा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए भी जानी जाती है। श्रद्धा किसी ना किसी वजह से सुर्खियां में बनी रहती हैं। इस बार अदाकारा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में छाई हुई हैं। खबर है कि एक्ट्रेस की लाइफ में किसी खास शख्स की एंट्री हो गई है।
1688557425 333695502 1235152580720237 223633245319318550 n
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के राइटर राहुल मोदी के साथ मूवी देखने पहुंची थी। दोनों की साथ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे। इन्हीं तस्वीरों के सामने आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं एक बार फिर श्रद्धा की जिंदगी में दूसरी प्यार बनकर राहुल मोदी ने एंट्री ले ली है। मूवी देखने के बाद एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज भी दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल मोदी से पहले श्रद्धा कपूर फेमस सेलेब फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा को डेट कर रही थी। श्रद्धा और रोहन की साथ में कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। दोनों 4 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में भी रहे थे। हालांकि साल 2022 में खबर आई कि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिलेशन और ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात नहीं की।
1688557482 d120cf72e8382904ff2e798e3effae49 original
रोहन के बाद पहली बार श्रद्धा का नाम किसी के साथ जोड़ा जा रहा है। श्रद्धा और राहुल की वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी खुश है कि वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं। श्रद्धा को आगे बढ़ता देख उनके चाहने वाले काफी खुश हैं। श्रद्धा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनकी पल-पल की खबर जानने के लिए बेकरार रहते हैं।
1688557435 357672511 879450240245933 4348627446048657671 n
हालांकि राहुल मोदी और श्रद्धा कपूर ने अभी अपनी डेटिंग की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है। राहुल और श्रद्धा की मुलाकात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी। इस कपल के बीच बढ़ रही नजदीकियों से फैंस ढेर सारी उम्मीदें लगाएं बैठे हैं। बता दें कि श्रद्धा कपूर आखिरी बार अभी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आई थीं।  लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के राइटर राहुल मोदी ही थें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।