Shraddha Kapoor ने 'Stree 2' की सफलता को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कौन है असली हकदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shraddha Kapoor ने ‘Stree 2’ की सफलता को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कौन है असली हकदार

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया

बॉलीवुड के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, जब कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने में सफल रहीं, निर्देशक अमर कौशिक स्त्री 2 लेकर आए। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का सीक्वल थी। फिल्म ने करीब दो महीने तक बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा और स्त्री 2 की आंधी ने कई बड़ी फिल्मों को बहाकर ले गई। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

shraddhakapoor17288185433477904473114589731296102572 1

जानें फिल्म स्त्री 2 की कमाई

इंडस्ट्री में इस बात को लेकर संशय था कि स्त्री 2 फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला तोड़ पाएगी या नहीं, लेकिन फिल्म ने सभी उम्मीदों को पार करते हुए ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 856 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। हालांकि, एक समय फिल्म की सफलता को लेकर बहस भी छिड़ गई थी। जहां कई लोग इसकी सफलता का श्रेय श्रद्धा को दे रहे थे, वहीं कुछ ने इसके लिए राजकुमार राव को जिम्मेदार ठहराया।

shraddhakapoor17232081473430841062996773473296102572 1

एक्ट्रेस ने बताया स्त्री 2 की सफलता का राज

अब आखिरकार श्रद्धा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और स्त्री 2 की सफलता की वजह बताई। हाल ही में मुंबई में स्क्रीन मैगजीन के री-लॉन्च इवेंट में स्क्रीन लाइव सेशन के दौरान श्रद्धा कपूर ने कहा कि यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। आखिरकार दर्शक ही तय करते हैं कि फिल्म हिट होगी या नहीं। आपको दर्शकों को कुछ ऐसा देना होता है जो उन्हें सिनेमाघरों तक खींचे और उनका मनोरंजन करे। उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार इसकी स्क्रिप्ट सुनी तो मैं हंसते-हंसते लोटपोट हो गई।

shraddhakapoor17228516853427850840141178919296102572 1

श्रद्धा ने स्त्री 3 को लेकर दिया अपडेट

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने स्त्री 3 के बारे में बताया कि फिल्म की कहानी तैयार है। मैं यह जानने के लिए उत्साहित हूं कि अमर कौशिक कब इस बारे में बात करेंगे। स्त्री 2 अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार थे। फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया ने कैमियो भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।