बॉलीवुड सितारों के बीच में डेटिंग की खबरें बहुत ही आम बात होती है। ऐसे में सितारे किसके साथ डेट कर रहे हैं इस बात को मीडिया से छुपाना मुश्किल हो जाता है। एक वेबसाइट के अनुसार बॉलीवुड के ऐसे ही दो सितारों को मूवी डेट पर जाते हुए देखा गया है।
ये बॉलीवुड स्टार्स गए थे मूवी डेट पर
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के यंग सितारे श्रद्धा कपूर और Kartik Aaryan की। बता दें कि दोनों को रविवार को रात 10 बजे जुहू के डायनामिक्स मॉल में पीवीआर के ऑडी नंबर 2 में अंदर जाते हुए देखा गया और दोनों को उस समय वहां मौजूद कई लोगों ने देखा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक आर्यन लंबे समय से अभिनेत्री श्रद्धा के साथ काम करने की गहरी इच्छा जताई थी। कार्तिक आर्यन का मानना था कि श्रद्धा के पास ढेर सारा टैलेंट हैं और वह काफी कुछ डिसर्व भी करती हैं।
श्रद्धा कपूर और Kartik Aaryan कर रहे हैं इस फिल्म में
खबरों के मुताबिक Kartik Aaryan निर्देशक दिनेश विजन की फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ काम करेंगे। हाल ही में दिनेश ने दोनों को अपनी रोमॉम फिल्म में साइन किया है। इस फिल्म के अगले साल फ्लोर पर जाने की संभावना है।
खबरों के अनुसार दिनेश को सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद कार्तिक आर्यन का काम पसंद आया और तब से वे उनके साथ काम करना चाहते थे। जैसे ही उन्हेें नई स्क्रिप्ट मिली, उन्होंने कार्तिक से मुलाकात की और कार्तिक मान गए।
दिनेश विजन की इस नई फिल्म में नई जोड़ी के तौर पर कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर दिखाई देंगे। इस जोड़ी से अब दिनेश विजन फिक्रमंद हो जाएंगे क्योंकि इन दोनों स्टार्स ने अपने आपको एक दूसरे के साथ पूरी तरह से कंफर्टेबल कर लिया है। श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन का रिश्ता अब आगे चल कर क्या मोड़ लेता है इसका तो समय ही बताएगा।