Shraddha Das Photos: 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की इस एक्ट्रेस ने बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर ढाया कहर, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shraddha Das Photos: ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ की इस एक्ट्रेस ने बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर ढाया कहर, देखें तस्वीरें

shraddhadas43173114790134974445510344110741807281665

अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा दास लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं।

shraddhadas43173114790134974445510344425591807281665

एक्ट्रेस ने अपने कातिलाना अंदाज से लोगों को इस कदर दीवाना बनाया हुआ है कि लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं।

shraddhadas43173028950834902438258708544021807281665

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन फोटोज में उनकी बोल्डनेस देखकर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ गया है।

shraddhadas43173114790134974445510345319281807281665

एक्ट्रेस श्रद्धा दास अपने बोल्ड लुक्स से अक्सर फैंस के होश उड़ाती रहती हैं। वो जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में वायरल होने लगती हैं।

shraddhadas43173028950834902438258625483601807281665

इन फोटोज में एक्ट्रेस श्रद्धा दास ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो एक से बढ़कर एक स्टनिंग अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

shraddhadas43173114790134974445510429511611807281665

बालों को स्टाइलिश लुक देकर, गले में नेकलेस, कानों में इयररिंग्स और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस श्रद्धा दास ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

shraddhadas43173028950834902438258624848521807281665

श्रद्धा दास सोशल मीडिया लवर हैं और आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।

shraddhadas43173028950834902438258626929751807281665

इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी जबरदस्त है। बताते चलें कि एक्ट्रेस की हर एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं। इसलिए उनकी हर एक फोटोज का वो बेसब्री से इंतजार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।