श्रद्धा आर्या ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग, एक्ट्रेस आज लेंगी सात फेरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रद्धा आर्या ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग, एक्ट्रेस आज लेंगी सात फेरे

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या जल्द सात फेरे लेकर अपनी एक नई दुनिया बसाने वाली है। श्रद्धा ने हाल

शादी का सीजन शुरू हो गया है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के कई मशहूर कलाकार इस वक़्त अपनी नई ज़िन्दगी की शुरुवात कर रहे है। टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी जल्द सात फेरे लेकर अपनी एक नई दुनिया बसाने वाली है। वो जल्द ही अपने मंगेतर राहुल शर्मा के साथ 16 नवंबर यानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस मौके पर उनकी प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
1637046350 209366543 2824056791168467 8571832010208407829 n
श्रद्धा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट की, श्रद्धा के हाथों में भी मेहंदी लगी हुई नजर आ रही हैं। श्रद्धा ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें वो पर्पल कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। उन्होंने माथे पर मांग टीका, गले में हार और हेवी ज्वैलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है। फोटो में वो ब्लश करती हुई दिखाई दे रही हैं। 

उन्होंने एक हाथ से अपने चेहरे को छुपाया हुआ है और दूसरे हाथ में वो अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट कर रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा “सबसे आसान हां जो मैंने कभी कहा है!” श्रद्धा के हाथों में खूबसूरत मेहंदी सजी हुई दिखाई दे रही हैं। उनका ये लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। आपको बता दे, श्रद्धा के वेडिंग फंक्शन में कई बड़े सितारे और उनके को- स्टार्स भी शामिल हो रहे है। उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए है। 

1637046328 bride to be shraddha arya parties wild with girl gang after pre wedding ceremonies
सीरियल कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की ये तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं। वो इस पर खुलकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें शादी की बधाईयां दे रहे हैं। बता दे, श्रद्धा आर्या के होने वाले पति का नाम राहुल शर्मा हैं जो एक नेवी अफसर है। राहुल का मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं। श्रद्धा और राहुल की शादी की सारी रस्में दिल्ली में हो रही हैं। एक्ट्रेस कुछ दिन पहले ही शादी के लिए मुंबई से दिल्ली आईं हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।