Shraddha Arya ने किया अपना ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट, एक्ट्रेस ने शेयर की बर्थडे बैश की शानदार तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shraddha Arya ने किया अपना ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट, एक्ट्रेस ने शेयर की बर्थडे बैश की शानदार तस्वीर

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य ने 17 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था अपने

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य ने 17 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था अपने बर्थडे के दो दिन बाद वह अपने स्पेशल डे के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं।बता दें, श्रद्धा आर्य टीवी का एक जाना माना नाम है वही सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद फैंस उनकी फैमिली संग और फ्रेंड संग बॉन्डिंग देख काफी खुश हुए।
1692440777 [image] 1939465
 इसके बाद श्रद्धा आर्य ने अपने जन्मदिन की कई तस्वीरें शेयर की जिसमें उनके जन्मदिन सेलिब्रेशन की कुछ झाकियां नजर आई। इन तस्वीरों में वह अपने पति संग बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही है इसके बाद उन्होंने फैमिली संग सेलिब्रेशन किया वही कुंडली भाग्य एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर तस्वीरें अपलोड की है जिसमें उनकी फैमिली मेंबर्स के साथ दोस्त भी शामिल होते दिखाई दे रहे हैं।
1692440784 [image] 868155
1692440804 [image] 4004831
1692440807 [image] 6040712
 इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर श्रद्धा ने पति राहुल के साथ शेयर की है जिसमे इस दौरान उन्हें केक खिलाते नजर आ रहे हैं दूसरी तस्वीर में श्रद्धा अपनी बहन और राहुल के साथ नजर आ रही है इसके बाद की अन्य तस्वीरों में अपने दोस्तों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रही है श्रद्धा की बर्थडे पार्टी में उनके शो कुंडली भाग्य की को एक्ट्रेस अंजुम फकीह भी नजर आई।
1692440827 screenshot 1
इसी के साथ एक्ट्रेस ने इन तस्वीरो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है उन्होंने लिखा- “मुझे लगता है कि मैं चुपचाप बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए नहीं बनी हूं. मैंने इस बार रियली कोशिश की! हाहाहा। इसे मेरे लिए खास बनाने के लिए माय फैमबैम को थैंक्यू”।
1692440840 [image] 6813699
आपकी जानकारी के लिए बता दे, श्रद्धा आर्य ने टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी उन्होंने काफी शोस में काम किया है इसी के साथ उन्होने लक्ष्मी तेरे आंगन की सीरियल टीवी सेअपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की इसके बाद कुंडली भाग्य से फेम मिला और वह घर-घर जानी जाने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।