अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के शोज़ हुए कैंसिल, एक्टर का हुआ कंगना रनौत वाला बुरा हाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के शोज़ हुए कैंसिल, एक्टर का हुआ कंगना रनौत वाला बुरा हाल

खबर है कि फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के शोज़ भी कैंसिल होने लगे है। बता दें, कुछ ऐसा ही

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। लेकिन इस फिल्म का जादू ज्यादा चल नहीं पा रहा है। बता दें ये फिल्म 3 जून को रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के बजट के हिसाब से काफी धीरे कमाई कर रही है। ये फिल्म दर्शको के दिलों में ज्यादा जगह नहीं बना पाई है। और अब खबर है कि इस फिल्म के शोज़ भी कैंसिल होने लगे है। बता दें, कुछ ऐसा ही हाल कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ के साथ हुआ था।
1654760135 284718720 352937810085743 4815889520747381752 n
आपको बता दें, एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि देश के कईं शहरों में लोगों के फिल्म ना देखने आने से शोज़ कैंसिल किए जा रहें हैं। बता दें, कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ के आने पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। ‘धाकड़’ देखने के लिए भी लोग सिनेमाघरों में नहीं आ रहे थे, जिसकी वजह से शोज़ कैंसिल हो रहे थे। हालांकि फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ अभी थियेटर्स पर टिकी रहेगी। क्योंकि थियेटर्स में फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के आने का इंतजार कर रहें है।
1654760174 274788077 153295270459674 4549789473312931392 n
बता दें, कि इस फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का बजट 200 करोड़ बताया गया है। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने वीकेंड पर 39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने सोमवार को एक बड़ी गिरावट देखी क्योंकि इसने 4.80 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म मंगलवार को लगभग 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई है।
1654760190 chandraprakash dwivedi with manushi chhillar and akshay kumar for prithviraj
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि अब तक ये फिल्म 55 करोड़ रुपये के करीब बिज़नेस कर कमा चुकी है। साथ ही आने वाले दिनों में इसे ‘जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन’ से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो अक्षय कुमार की ये फिल्म विदेशों में खराब प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का विदेशों से लाइफटाइम बिजनेस 2 मिलियन डॉलर से भी कम रहेगा।
1654760213 285005310 153296983924532 5157978442070084637 n
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर फिल्म ‘राम सेतु’, ‘रक्षाबंधन’, ‘ओह माय गॉड 2’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘सेल्फी’, ‘गोरखा’ और ‘कैप्सूल गिल’ फिल्मों में नज़र आएंगे। हाल ही में इसके अलावा करण जौहर ने अक्षय को लॉयर और एक्टिविस्ट सी शंकरन नायर की बायोपिक के लिए चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।