जल्द शुरू होगी नो एंट्री के सीक्वल की शूटिंग, क्या सलमान खान के साथ फिर दिखेगी पुरानी स्टारकास्ट ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द शुरू होगी नो एंट्री के सीक्वल की शूटिंग, क्या सलमान खान के साथ फिर दिखेगी पुरानी स्टारकास्ट ?

बॉलीवुड फिल्म नो एंट्री जब रिलीज़ हुई थी तो दर्शको ने इस फिल्म का खुले दिल से स्वागत

बॉलीवुड फिल्म नो एंट्री जब रिलीज़ हुई थी तो दर्शको ने इस फिल्म का खुले दिल से स्वागत किया और फिल्म सुपर हिट हो गयी। जिसके बाद इस फिल्म के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी लेकिन कई सालो की अटकलों के बाद अब आखिरकार फिल्म नो एंट्री के सीक्वल की ऑफिसियल अनाउंसमेंट भी हो गई है। साल 2005 में आई फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। 
1651214241 no entry sequel
नो एंट्री सीक्वल में पहले पार्ट की पूरी कास्ट नजर आने वाली है। सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर समेत बाकी सितारे जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने यह साफ कर दिया है कि नो एंट्री के सीक्वल में सलमान, फरदीन खान और अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। 
1651214256 no entry sequel starring salman khan confirmed by anees bazmee 1
हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि फिल्म में अभिनेताओं के साथ वही अभिनेत्रियां होंगी या फिर फीमेल कास्ट बदल दी जाएगी। मीडिया से बातचीत के दौरान अनीस बज्मी ने खुलासा किया है कि सलमान खान इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सीरियस हैं और जल्द से जल्द इसकी शूटिंग भी शुरू करना चाहते हैं। अनीस बज्मी ने कहा, ‘फिल्म की शूटिंग हम लोग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। मैं सलमान भाई से चार से पांच बार मिल चुका है और बोल दिया है कि जल्दी ही शुरू करनी है फिल्म। वह काफी सीरियस हैं और हम इसकी शुरुआत जल्द ही करेंगे।’
1651214268 i am doing a film with salman thats news to me anees bazmi rubbishes pinkvilla report
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे भी किए गए कि सलमान खान और बोनी कपूर के बीच संबंध कुछ सही नहीं हैं और ऐसे में नो एंट्री के सीक्वल का बन पाना मुश्किल है। खैर खुद बोनी कपूर इस बारे में बात कर चुके हैं और वह इस ओर इशारा दे चुके हैं कि जब भी सलमान खान का अप्रूवल मिलेगा तो इस पर काम शुरू हो जाएगा क्योंकि उनके बिना फिल्म बन ही नहीं सकती है।
1651214300 article 2019199271534035000
लेकिन अब तो कन्फर्म हो गया है कि नो एंट्री का सीक्वल जल्द ही ऑडियंस को एक बार फिर गुदगुदाने आ रहा है। तो अब देखना ये होगा कि नो एंट्री का सीक्वल क्या कमाल करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।