Kamal Haasan की फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग दोबारा हुई शुरू, 'विक्रम' के बाद धमाकेदार वापसी को तैयार है एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kamal Haasan की फिल्म ‘इंडियन 2’ की शूटिंग दोबारा हुई शुरू, ‘विक्रम’ के बाद धमाकेदार वापसी को तैयार है एक्टर

साउथ सुपरस्टार कमल हसन की हर एक फिल्म में उनका किरदार लोगों के दिलों को छू लेता है।

साउथ सुपरस्टार कमल
हसन के लाखों करोंड़ो दिवाने है। कमल हसन की हर एक फिल्म में उनका किरदार लोगों के
दिलों को छू लेता है। हाल ही में कमल हसन की फिल्म ‘विक्रम’ रिलीज हुई जिसमें
उनके रोल ने लोगों से काफी प्यार बटोरा। कमल हसन अपनी अपकमिंग फिल्म
इंडियन 2′ को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए किसी कारण
से रूक गई थी, लेकिन अब दोबारा से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

1664016592 indian 2 kamal haasan 1661312573695 1661312633048 1661312633048

कमल हसन की फिल्म
इंडियन 2′ की अनाउंसमेंट काफी पहले हो चुकी है और जबसे फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तबसे ही फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। कुछ
समय पहले फिल्म के सेट पर एक हादसा हो गया था, जिस वजह से फिल्म की शूटिंग रूक गई थी, लेकिन अब कमल हसन के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि फिल्म की
शूटिंग अब दोबारा से शुरू हो गई है।

1664016607 kh main 1

फिल्म के सेट पर हादसा होने के कारण तो फिल्म की शूटिंग
रूक ही गई थी, लेकिन
इसके बाद कोरोना के
काऱण भी शूटिंग काफी समय तक बाधित रही। काफी समय से कमल हसन की इस फिल्म पर संकट
के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन अब फिल्म पर आए हुए मुसीबत के दिन कम होते नजर आ रहे
है। सेट पर हादसे और कोरोना के बाद अब कमल हसन की फिल्म
इंडियन 2′ की शूटिंग दोबारा
से शुरू हो गई है।
फिल्म ‘इंडियन’ साल 1996 में रिलीज हुई थी, जिसकी सीक्वल फिल्म इंडियन 2′ जल्द ही रिलीज होने वाली है।

1664017246 screenshot 2

 फिल्म के निर्देशक एस शंकर ने ट्वीट करते हुए फिल्म की
शूटिंग दोबारा से शुरू होने की जानकरी दी है। बता दें कि इस फिल्म में कमल हासन तो अहम किरदार
में नजर आएंगे ही, लेकिन उनके साथ साथ फिल्म में प्रिया भवानी शंकर
, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह और समुथिरकानी के अलावा भी और
कई कलाकार नजर आने वाले है।
 कमल हयन के फैंस के लिए तो ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि अब ‘विक्रम’ की सफलता के बाद हर कोई उन्हें  फिल्म इंडियन 2′  में धमाकेदार वापसी करते हुए देखना चाहते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।