SHOKING:सोनम की बॉडी शेप इस वजह से होती जा रही है ख़राब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SHOKING:सोनम की बॉडी शेप इस वजह से होती जा रही है ख़राब

NULL

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों आपनी शादी की खबरों को लेकर खाफी सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार सोनम अभी कोलकात्ता के पॉपुलर स्टोर से वेडिंग ज्वैलरी की शॉपिंग करते उनको देखा गया है। खबरों की माने तो जब सोनम शॉपिंग कर रहीं थी तो उनके ब्वॉयफें्रड आनंद अहुजा तो उनके साथ नहीं दिखे थे।

Sonamलेकिन उनकी मां जरूर सोनम के साथ में थी। आपको बता दें कि इस समय खबरे यह आ रही हैं कि सोनम इसी साल अप्रैल में आनंद अहुजा जोकि उनका ब्वॉयफ्रेंड हैं उनसे शादी करने वाली हैं।

Sonam

इस शादी को काफी प्राइवेट रखा जाएगा। लेकिन वहीं इन सब चीजों के बीच एक खास खबर यह भी है कि सोनम की बॉडी और गर्दन की शेप खराब हो चुकी है।

Sonam

जी हां आप को थोडी हैरानी जरूर हुई होगी लेकिन यह सच है कि सोनम ने हाल ही में खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी देते हुए सबको बताया कि कुछ यादें बहुत ज्यादा तकलीफदेह है क्योंकि सोनम की बॉडी और गर्दन की शेप खराब होने की असली वजह फोम का गद है।

सोनम के लिए यह समस्या का सबब बन गया यह फोम का गद्दे। इन गद्दो के साथ उनकी तकलीफे यादें भी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने लिखा, ‘फोम के गद्दे की यादें छलावा हैं। उनका इस्तेमाल करने के बाद पूरे शरीर और गर्दन का आकार खराब हो गया।

Sonam

कृपया विज्ञापन के झांसे में न फंसे और अपना दिमाग लगाएं। जानकारी के लिए बता दें कि सोनम अपनी अपकमिंग फिल्म पैडमैन की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।

Sonam

यह फिल्म अरुणाचलम मुरूगनाथनम के जीवन पर आधारित है जो माहवारी स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल बने। फिल्म पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।