ShaRa के फैंस के लिए झटका, शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने ब्रेकअप का कर डाला ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ShaRa के फैंस के लिए झटका, शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने ब्रेकअप का कर डाला ऐलान

टीवी इंडस्ट्री का एक लेटेस्ट कपल ShaRa इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। कभी इन दोनों

टीवी इंडस्ट्री का एक लेटेस्ट कपल ShaRa इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। कभी इन दोनों के ब्रेकअप की रूमर्स आती है तो कभी इनकी रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो जाती है। ऐसे में फैंस काफी कन्फ्यूज़ है की आखिर हो क्या रहा है? क्या ये दोनों अभी भी साथ है या इनकी राहें जुदा हो चुकी है। ऐस में अब राकेश और शमिता ने अपने फैंस को अपने रिश्ते पर क्लैरिटी दे दी है। अब इन दोनों ने साफ़ कर दिया है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।  
1658899470 shamita raqesh e
बता दे, शमिता शेट्टी और राकेश बापट का कनेक्शन ‘बिग बॉस ओटीटी’ से शुरू हुआ था। जहां वो पहली बार मिले। शो में उनके बीच नजदीकियां दिखीं और दोनों को प्यार हो गया। बाहर आने के बाद भी वो कई इवेंट्स और पार्टियों में साथ दिखते थे। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। बीच में उनके बीच सुलह भी हो गई लेकिन वो फिर अलग हो गए। अब शमिता और राकेश ने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया है। 
1658899439 raqesh bapat shamita shetty
दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी है। शमिता ने बताया कि वो और राकेश अब रिलेशनशिप में नहीं हैं। शमिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे लगता है यह साफ़ करना जरूरी है…राकेश और मैं अब साथ नहीं हैं… कुछ समय से नहीं हैं लेकिन ये म्यूजिक वीडियो उन सभी खूबसूरत फैन्स के लिए है जिन्होंने हमें इतना प्यार और सपोर्ट दिया। अपना प्यार यूं हीं हम पर बरसाते रहें। यही पॉजिटिविटी है। आप सभी का प्यार और आभार।’  
1658899403 sham
शमिता के बाद राकेश बापट ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर अपने ब्रेकअप के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, ‘मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं कि अब शमिता और मैं साथ में नहीं है। किस्मत ने हमें बहुत ही असामान्य परिस्थितियों में मिलाया। इतने प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ShaRa फैमिली।’
1658899393 raqesh
‘एक प्राइवेट पर्सन होने के नाते मैं यह सार्वजनिक तौर पर ऐलान नहीं करना चाहता था कि हम अलग हो गए हैं। हालांकि मुझे महसूस हुआ कि अपने फैन्स को इसकी जानकारी देनी चाहिए। मुझे इस बात का ध्यान है कि इससे आपका दिल टूट जाएगा लेकिन उम्मीद है आप अलग होने के बावजूद प्यार बरसाते रहेंगे। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया। ये म्यूजिक वीडियो आप सभी को समर्पित है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।