बॉलीवुड से लेकर तमिल तक अपने करियर को आजमाने वाली Sobhita Dhulipala इतनी मोटी रकम की है मालकिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड से लेकर तमिल तक अपने करियर को आजमाने वाली Sobhita Dhulipala इतनी मोटी रकम की है मालकिन

शोभिता धुलिपाला ने ‘द नाइट मैनेजर में ‘कावेरी दीक्षित’ का रोल किया था बता दे एक्ट्रेस की सोशल

हिंदी, मलयालम, तमिल के साथ साथ तेलुगु मूवीज में अपना जादू दिखा चुकी शोभिता धुलिपाला ने अपना करियर हर फील्ड में आजमाया है। अपने करियर में शोभिता धुलिपाला ने बेहद मेहनत की है साथ ही लगातार अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही है, जिसके चलते उनका फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम बन चूका है।
1682582467 341774689 2943984475745116 3226980300039838408 n
शोभिता धुलिपाला ने  ‘द नाइट मैनेजर में ‘कावेरी दीक्षित’ का रोल किया था बता दे एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। वही अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मो में उन्होंने काम किया है। तो चलिए जानते है शोभिता धुलिपाला की टोटल नेटवर्थ के बारे में।
1682582473 341174765 1711882295914571 2748779305366338361 n
शोभिता धुलिपाला ने फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने अपना नाम कमाया है वही एक्ट्रेस अपने करियर के चलते मोटी कमाई करती है। इसके साथ ही एक्ट्रेस कुछ बड़े ब्रांड्स के साथ काम करती है जिनसे वो अच्छा खासा कमा लेती है। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोभिता धुलिपाला लगभग  7 से 10 करोड़ की दौलत की मालकिन है।
1682582484 340996973 551934443492031 8436734736918412975 n
बता दें, शोभिता धुलिपाला हर फिल्म और सीरीज से मोती फीस लेती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने हर प्रोजेक्ट्स के लिए 70 लाख से 1 करोड़ तक की मोती फीस लेती है। वही एक्ट्रेस फिल्मों, सीरीज और ब्रांड्स के साथ शूट कर मॉडलिंग कर भी भरी भरकम कमाई करती है। 
1682582495 343287504 239696058576293 1911587572359297320 n
इन सभी के साथ  शोभिता धुलिपाला के पास खुद का बहुत बेहतरीन और शानदार घर है। वही एक्ट्रेस अपने घर में अपनी लाइफ एन्जॉय करती रहती है। वही एक्ट्रेस के पास लग्जरी कार की भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।