Deepika और बेटे Ruhaan संग टाइम स्पेंड करने के लिए शोएब ने ली शो से छुट्टी, बोले- 'ये पल बार-बार नहीं आएंगे'! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Deepika और बेटे Ruhaan संग टाइम स्पेंड करने के लिए शोएब ने ली शो से छुट्टी, बोले- ‘ये पल बार-बार नहीं आएंगे’!

हाल ही में एक बेटे के माता-पिता बने शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने पेरेंटहुड का

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाले स्टार्स दीपिका कक्कर और शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने पेरेंटहुड को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में कुछ महीने पहले एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया जिसके बाद से ही फैंस इनके बच्चे को ढेरो दुआए दे रहे हैं। इसी तरह कपल भी आये दिन अपनी न्यू परेटिंग जर्नी की कुछ झलकियां फैंस संग शेयर करते रहते हैं। वही इन दिनों स्टार भारत के शो अजूनि में नज़र आ रहे हैं ‘शोएब इब्राहिम’ अपनी वायफ़ी दीपिका और बेटे रुहान के साथ जमकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। 
1690885420 362403482 2580861435401582 5562899303875918310 n
इसके लिए स्पेशली एक्टर ने अपने शो से ब्रेक भी ले लिया हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने एक व्लॉग में भी दी थी। ताकि वह अपने इन हसीं पलो को अपने बीवी और बेटे संग जी भरकर जी सके। अपने लेटेस्ट व्लॉग में शोएब ने शेयर किया कि कैसे वह अपने न्यू बॉर्न बेटे संग टाइम बिता रहे हैं साथ ही काम में दीपिका की मदद भी कर रहे हैं ताकि एक्ट्रेस को अपने लिए कुछ समय मिल सके।
1690885724 100858670.jpg
बेटे और वायफ़ी संग टाइम स्पेंड करने के लिए लिया ब्रेक 
1690885447 356420593 766710081610906 2028840393670928598 n
शोएब ने अपने व्लॉग में कहा, ”आखिरकार मुझे शूटिंग से एक छोटा सा ब्रेक मिल गया है और मैं स्पेशली रूहान और दीपिका के साथ कुछ समय बिताने के लिए घर पर हूं. शोएब कहते हैं कि आप मुझे रूहान को ले जाते और घर में खेलते हुए देख सकते है.  हर कोई मुझसे कहता रहता है कि मैं अपने बेटे को ज़्यादा लाड़-प्यार न करूं नहीं तो उसे आदत पड़ जाएगी. लेकिन मुझे लगता है कि क्यों नहीं. ये पल जिंदगी में वापस नहीं आएंगे. वह इतनी जल्दी बड़ा हो जाएगा और फिर मैं उसे इस तरह अपनी गोद में नहीं उठा पाऊंगा. अपने बेटे को अपनी बाहों में लेकर बहुत अच्छा लग रहा है. इन सभी सालों में मैंने रेहान, रिज़ा और सभी को लाड़-प्यार दिया है, लेकिन अपने बेटे पर भी वही प्यार और देखभाल दिखाना पूरी तरह से एक अलग एहसास है.”
नानू-नातिन के क्यूट पल दिखाए 

अपने जज़्बातो को बयां करने के बाद शोएब ने दीपिका के पापा जो उनके बेटे से पहली बार मिलने पहुंचे थे उन दोनों के बीच के उन क्यूट पलो को भी फैंस संग शेयर किया। जिस दौरान दीपिका के पिता एक्ट्रेस के नन्हें प्रिंस को गोद में उठाए हुए उसके साथ खेलते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद शोएब अपना घर भी दिखाते हैं। जिस दौरान एक्टर के पास अपने प्यारे से बेटे के लिए स्पेशल गिफ्ट भी था। जिसके बाद में, शोएब ने घर पर एक अपडेट देते हुए शेयर किया कि घर को पूरी तरह से तैयार होने में अभी भी लगभग 15 दिन लगेंगे, इसलिए अगस्त के मिड तक उनका घर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।