शिवांगी जोशी खतरों के खिलाड़ी के बाद बिग बॉस 16 का होंगी हिस्सा?, एक्ट्रेस ने सवाल का दिया टेढ़ा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवांगी जोशी खतरों के खिलाड़ी के बाद बिग बॉस 16 का होंगी हिस्सा?, एक्ट्रेस ने सवाल का दिया टेढ़ा जवाब

शिवांगी जोशी एक के बाद एक सुपरहिट शोज करती जा रही है। वो जल्द ही रियलिटी शो में

शिवांगी जोशी एक के बाद एक सुपरहिट शोज करती जा रही है। वो जल्द ही रियलिटी शो में भी पहली बार नज़र आने वाली है। एक्ट्रेस जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 12 से रियलिटी शो में अपना डेब्यू करेंगी। इस शो में वो कई खतरनाक स्टंट करते और खतरों से खेलते हुए दिखाई देंगी। ऐसे में फैंस उनके रफ एंड टफ अंदाज़ को देखने के लिए बेताब है। एक्ट्रेस खुद भी इस शो के लिए काफी एक्साइटेड है। 
1653636152 instagram(137)
बीते दिनों ही ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी ने खतरों के खिलाड़ी 12 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी एक्साइटमेंट शेयर की और बताया कि वह इस शो के लिए खुद को कैसे तैयार कर रही हैं। लेकिन बड़ी खबर ये है कि खतरों के खिलाड़ी 12 के साथ ही एक्ट्रेस को सलमान खान के अपकमिंग शो बिग बॉस 16 के लिए भी अप्रोच किया गया है। ऐसे में फैन्स जानना चाहते हैं कि क्या शिवांगी इस शो का भी हिस्सा बनेंगी?
1653636162 shivangi joshi contact phone number, house address, email id, contact address
अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया है, ‘मैंने सुना है कि कई सेलेब्स खतरों के खिलाड़ी खत्म होते ही बिग बॉस करते हैं। मुझे सच में कोई भी आइडिया नहीं है। इस वक्त मैं सिर्फ खतरों के खिलाड़ी पर ही फोकस कर रही हूं क्योंकि इसमें ही मुझे तरह के चैलेंज का सामना करना होगा। मुझे नहीं लगता है कि मेरे पास किसी और चीज के बारे में सोचने के लिए समय होगा।’
1653636174 shivangi 1sjkd vlzk8ldjdfcij
शिवांगी जोशी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 12 की तैयारी में जुटी हुई हैं। खुद को फिट रखने के साथ-साथ शिवांगी जोशी इस वक्त अपनी डाइट का भी पूरा ख्याल रख रही हैं। इस पर एक्ट्रेस का कहना है, ‘मुझे लगता है कि आप खतरों के खिलाड़ी जैसे शो के लिए खुद को तैयार नहीं कर सकते हो क्योंकि वहां के स्टंट आप प्रैक्टिस नहीं कर सकतेे हैं। हम सिर्फ फिट रह सकते है। इस वजह से मैं इस वक्त सही डाइट लेने के साथ एक्सरसाइज कर रही हूं। मैं काफी फूडी हूं तो इस वक्त मैं जंक फूड से बच रही हूं।’
1653636191 shivangi joshi 10
एक्ट्रेस से जब बिग बॉस को लेकर सवाल किया गया तो शिवांगी जोशी ने साफ किया है कि ‘फिलहाल ये कहना सही नहीं होगा कि मैं बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बनने जा रही हूं। मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती हूं। साथ ही मैं आगे क्या करूंगी क्या नहीं, इसके बारे में भी मुझे कुछ नहीं मालूम।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।