Shivangi Joshi Photos: अबू धाबी के रेगिस्तान में शिवांगी जोशी की साटन ड्रेस में तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shivangi Joshi Photos: अबू धाबी के रेगिस्तान में शिवांगी जोशी की साटन ड्रेस में तस्वीरें वायरल

shivangijoshi18173462199835265873834720099771354013880

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपनी फोटोज से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं।

shivangijoshi18173462199835265873835812239641354013880

इन दिनों शिवांगी जोशी अपनी गर्ल गैंग के साथ अबू धाबी के वेकेशन पर हैं और यहां पर खूब मस्ती कर रही हैं।

shivangijoshi18 1734621998 3526587383421624713 1354013880

शिवांगी समय समय पर अबू धाबी की झलकियां दिखा रही हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज से इंटरनेट हिला दिया है।

shivangijoshi18173462199835265873835810866551354013880

इन फोटोज में एक्ट्रेस रेगिस्तान में अपनी अदाएं दिखा रही हैं। आइए आपको एक-एक फोटो दिखाते हैं, जिस पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं।

shivangijoshi18173462199835265873834216011911354013880

शिवांगी जोशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ढेर सारी फोटोज और वीडियो शेयर की हैं। इनमें एक्ट्रेस ने अपने पूरे एक दिन की मस्ती दिखाई है।

shivangijoshi18173462199835265873834217479571354013880

शिवांगी ने अबू धाबी के रेगिस्तान में काफी मस्ती की है। एक्ट्रेस ने यहां से कई फोटोज शेयर किये, जिसमें वह अपनी कातिलाना अदाएं फैंस को दिखा रही हैं।

shivangijoshi18173462199835265873834720099771354013880

शिवांगी इस फोटो में रेगिस्तान में बैठकर अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस तस्वीर में शिवांगी पिंक कलर की ड्रेस पहने हैं और खुले बालों में कमाल की लग रही हैं।

शिवांगी ने रेगिस्तान में ऊंट के साथ भी थोड़ा फ्रेंडली होने की कोशिश की है। एक्ट्रेस अपने एक वीडियो में ऊंट के करीब जाती दिख रही हैं। वह उन्हें हाथ लगाती हैं और सहलाती भी हैं।

इसके अलावा, एक्ट्रेस दुबई की स्पेशल डेजर्ट कार का एक्सपीरियंस भी लेती हैं। इस तस्वीर में वह डेजर्ट कार में बैठी दिख रही हैं। शिवांगी की इन फोटोज पर फैंस ने भर-भरकर प्यार लुटाया है।

shivangijoshi18173462199835265873834216011911354013880

शिवांगी जोशी ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘धूप और रेत का आनंद। रेत के टीलों पर चढ़ने से लेकर सूर्यास्त का आनंद लेने तक, मेरी रेगिस्तानी सफारी एक ऐसा रोमांच था जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊँगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।