Vaishali Thakkar की मौत पर Shivam Sharma ने शेयर किया इमोशनल नोट, कहा- 'हकीकत कुछ और थी...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vaishali Thakkar की मौत पर Shivam Sharma ने शेयर किया इमोशनल नोट, कहा- ‘हकीकत कुछ और थी…’

वैशाली ठक्कर ने रविवार की दोपहर करीब 12.30 बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनकी मौत से टीवी

टीवी एक्ट्रेस
वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी सुसाइड की खबर से पूरी टीवी
इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। वैशाली की फैमली के साथ-साथ उनके दोस्तों को भी
उनकी मौत से गहरा सदमा पहुंचा। वहीं किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि ये कैसे और
क्यों हुआ। इसी बीच एक्ट्रेस के बहुत ही करीबी दोस्त और लॉकअप फेम शिवम शर्मा ने
वैशाली को याद कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

1666003906 290382234 329929535858405 627913496342308657 n

शिवम ने इंस्टाग्राम
पर अपनी और वैशाली की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। यह फोटो किसी पार्टी की लग रही
है जिसमें दोनों कैमरे में देखकर स्माइल करते हुए पोज कर रहे हैं। वैशाली ने पिंक
कलर की ड्रेस पहन रखी है वहीं शिवम रेड शर्ट में हाथ में ग्लास थामे दिख रहे हैं। शिवम
ने कैप्शन में लिखा, “
मौत से पहले किसी को किसी ग़म से बचाना होहक़ीक़त और थी
कुछ उसको जाके ये बताना हो
हमेशा देर कर
देता हूँ मैं।”

शिवम ने एक लंबा नोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा, तुम मेरे दिल में हमेशा रहोगी। वो शिवम शर्मा
की ही जान हो सकती है जो खुद की जान ले ले और किसी मैं इतनी हिम्मत नहीं। मैं फिर
भी तुमको चाहूंगा। अब तुम यहां नहीं हो, इतना दुख पहली बार हुआ है जिंदगी में पर
मुझे पता था ये दुख भी तू ही दे सकती है और किसी में इतनी हिम्मत नहीं बेटू। बहुत
जल्दी चली गई तू। देख रही है मुझे और मेरी हालत को मुझे पता है।

1666003723 screenshot 2

शिवम शर्मा ने अपने नोट में आगे लिखा, पिछली बार मैं
जल्दी चला गया तो इस बार तुमने मुझे छोड़ दिया। दीवाना तेरा… एक आखिरी चाहत तेरी
आत्मा तृप्त हो हर बार मिलूंगा तुझे मैं। हर बार
, हर बार और हर बार
तेरा बेटू।
इस पोस्ट के अलावा शिवम
ने अपने इंस्टाग्राम पर वैशाली के लिए कई स्टोरीज भी शेयर की है। शिवम की वैशाली के सभी दोस्त सदमें में हैं।

Manmohini's Vaishali Takkar receives a sweet gesture from her fan; It  leaves her speechless - Times of India

बता दें कि पुलिस
को वैशाली के घर से एक सुसाइड नोट और एक्ट्रेस की एक पर्सनल डायरी बरामद हुई है।
जिससे संकेत मिलता है कि वैशाली का पड़ोसी राहुल से वह बहुत परेशान थीं। पुलिस ने
बताया कि वैशाली की शादी किसी और से होने वाली थी जिसे लेकर राहुल उसे परेशान किया
करता था। जिससे तंग आकर अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने सुसाइड किया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।